मिर्जापुर: विंध्याचल स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में नये वर्ष के पहले दिन खूब भीड़ रही. इसी बीच मंदिर में एक व्यक्ति ने दर्शनार्थी की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मंदिर में मारपीट का वीडियो वायरल
- विंध्याचल में नववर्ष के पहले दिन मां विंध्यवासिनी मंदिर में भी खूब भीड़ रही.
- इसी भीड़ में धक्का-मुक्की होने पर किसी ने दर्शनार्थी को मंदिर परिसर में ही जमकर पीट दिया.
- इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- फुटेज में झांकी के पास एक व्यक्ति खिड़की के पास से दर्शन कर रहे दर्शनार्थियों को धक्का देता नजर आ रहा है.
- इस बीच दर्शनार्थी उस व्यक्ति से बहस करने लगते हैं.
- इस पर उसने दर्शनार्थी को मंदिर परिसर में ही जमकर पीट दिया.
- पिटाई के दौरान पास खड़ा पुलिसकर्मी देखता रहा उसने उसे छुड़ाने का भी प्रयास नहीं किया.
- अभी तक इस मामले में उस व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है.
- जब इस बारे में पुलिसकर्मी से जानकारी लेनी चाही तो उसने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.