मेरठः मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. महिला को बीते दिनों परिजनों ने डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. तीनों नवजातों में दो अभी एनआईसीयू में हैं जबकि एक बच्चे को मां को सौंप दिया गया है. महिला की यह पहली डिलीवरी है.
मेरठ की दुर्गानगर निवासी नैना को पति रॉबिन सक्सेना ने बीते दिनों डिलीवरी के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था. शुक्रवार को नैना ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. डॉक्टरों को नैना का आपरेशन करना पड़ा. एक साथ तीन बच्चों के जन्म से परिजन बेहद खुश हैं. नैना ने दो बेटों और एक बेटी को जन्म दिया है.
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर वीएन पांडेय ने बताया कि नैना का इलाज स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ अरुणा वर्मा कर रहीं हैं. उनकी टीम में डॉ. राघवी, व डॉ. प्रतिष्ठा भी शामिल हैं. एक लड़का जिसका वजन दो किग्रा है उसे मां को सौंप दिया गया है. एक लड़के का वजन 1.9 किग्रा और बच्ची का वजन 1.5 किग्रा हैं. इन दोनों बच्चों को एनआईसीयू में रखा गया है. दोनों ही स्वस्थ हैं. जल्द ही दोनोंं बच्चे नैना को सौंप दिए जाएंगे. प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने डॉ. अरुणा व उनकी टीम को सफल ऑपरेशन के लिये बधाई दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप