मेरठ : मेरठ में एक शादी के खुशियां उस वक़्त गायब हो गईं जब शादी के दो दिन बाद ही पति को पता चला कि उसकी पत्नी 5 माह से जुड़वा बच्चों की गर्भवती है. इस खबर से परिवार में सनसनी फैल गई. आनन-फानन पति ने अपनी मां को इस जानकारी दी तो उसे शक हुआ.
उसे हॉस्पिटल ले गए जहां अल्ट्रासाउंड के बाद रिपोर्ट में नवविवाहिता 5 माह के जुड़वा बच्चों की गर्भवती निकली. खुद के साथ हुए धोखे के बाद पीड़ित पति ने अपने ससुराल वालों से इस बारे में बात की तो वो उल्टा उसे ही झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं.
इतना ही नहीं, उससे अब 10 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. पीड़ित न्याय की आस में शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा जहां उसने लिखित शिकायत कर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें : शादी समारोह में चोरी हुए 40 लाख के गहने बरामद, दो गिरफ्तार
आरोप है कि युवक की शादी 25 दिसंबर को मेरठ के एक क्षेत्र की युवती से हुई थी. बताया जाता है कि शादी की रात ही पत्नी ने पति से कहा कि उसके पेट में दर्द है. पति ने अपनी मां को जब इस बारे में बताया तो मां को शक हुआ.
युवती को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया. रिपोर्ट में जो सामने आया, उससे पति और उसके घरवालों के पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक गई. रिपोर्ट में पत्नी 5 माह की गर्भवती निकली जिसके गर्भ में दो जुड़वा बच्चे पल रहे हैं.
आरोप है कि जब इस बारे में पति ने पत्नी और उसके मायके वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि वो उससे दस लाख रुपये लेने के लिए ही निकाह किया था. अब वो उसे दस लाख रुपये दें वरना झूठे मुकदमे में फंसा देंगे.
वहीं, न्याय की गुहार लेकर पीड़ित पति अपने घरवालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचा और कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.