ETV Bharat / state

2500 रुपये लाओ, कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव ले जाओ...

यूपी के मेरठ में एक प्राइवेट अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर 2500 रुपये में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने का दावा कर रहा है. सीएमओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है.

meerut today news
प्राइवेट अस्पताल का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 4:05 AM IST

मेरठ: जिले में बिना कोविड जांच किए ही कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिए जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हापुड़ रोड स्थित न्यू मेरठ अस्पताल का चिकित्सक दावा कर रहा है कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट बन जाएगी, सैंपल की भी जरूरत नहीं, इसके लिए ढाई हजार रुपये देने होंगे और यह रिपोर्ट एक सप्ताह तक मान्य होगी.

वायरल वीडियो.

कुछ मिनट के इस वीडियो में एक व्यक्ति डॉक्टर से बात कर रहा है. डॉक्टर साहब कह रहे हैं कि अस्पताल से पक्की रिपोर्ट आएगी. यह रिपोर्ट एक सप्ताह तक मान्य होगी, उसे कहीं भी ले जा सकते हैं. किसी को भी दिखा सकते हैं. डॉक्टर ने कहा कि बाहर टेस्ट कराओगे तो पॉजिटिव रिपोर्ट आ सकती है और 14 दिन के लिए इलाज और क्वारंटाइन होना पड़ सकता है, लेकिन 2500 रुपये देकर रिपोर्ट निगेटिव ले जाओ.

हापुड़ रोड स्थित न्यू मेरठ अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां डॉक्टर ढाई हजार रुपये में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने का दावा कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित है और वह बिना कोरोना जांच के ही अपने यहां मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहा है. इस मामले के सामने आने से स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मचा है.

सीएमओ डॉ राजकुमार का कहना है कि वायरल वीडियो आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है. इस मामले में न्यू मेरठ अस्पताल में एक टीम भेजकर जांच कराई जाएगी. अगर ऐसा कोई भी मामला सामने आता है तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मेरठ: जिले में बिना कोविड जांच किए ही कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिए जाने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हापुड़ रोड स्थित न्यू मेरठ अस्पताल का चिकित्सक दावा कर रहा है कि कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट बन जाएगी, सैंपल की भी जरूरत नहीं, इसके लिए ढाई हजार रुपये देने होंगे और यह रिपोर्ट एक सप्ताह तक मान्य होगी.

वायरल वीडियो.

कुछ मिनट के इस वीडियो में एक व्यक्ति डॉक्टर से बात कर रहा है. डॉक्टर साहब कह रहे हैं कि अस्पताल से पक्की रिपोर्ट आएगी. यह रिपोर्ट एक सप्ताह तक मान्य होगी, उसे कहीं भी ले जा सकते हैं. किसी को भी दिखा सकते हैं. डॉक्टर ने कहा कि बाहर टेस्ट कराओगे तो पॉजिटिव रिपोर्ट आ सकती है और 14 दिन के लिए इलाज और क्वारंटाइन होना पड़ सकता है, लेकिन 2500 रुपये देकर रिपोर्ट निगेटिव ले जाओ.

हापुड़ रोड स्थित न्यू मेरठ अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां डॉक्टर ढाई हजार रुपये में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट देने का दावा कर रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित है और वह बिना कोरोना जांच के ही अपने यहां मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहा है. इस मामले के सामने आने से स्वास्थ विभाग में भी हड़कंप मचा है.

सीएमओ डॉ राजकुमार का कहना है कि वायरल वीडियो आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है. इस मामले में न्यू मेरठ अस्पताल में एक टीम भेजकर जांच कराई जाएगी. अगर ऐसा कोई भी मामला सामने आता है तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.