लखनऊ : सर्दी में बुधवार को कोहरे का असर कम होते ही विमानों व ट्रेनों का संचालन सुधरता नजर आया. बुधवार को एक दर्जन ट्रेनें बहुत कम ही देरी की शिकार हुईं. वहीं विमानों का संचालन भी तकरीबन समय पर ही हुआ. जबकि पिछले दिनों 40 से 45 ट्रेनें लगातार लेट हो रही थीं.
बुधवार को ट्रेन संख्या 15744 फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस नौ घंटे, 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस दो घंटे, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस डेढ घंटे, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस पौने चार घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस, 14236 वाराणसी एक्सप्रेस, 54253 प्रयाग लखनऊ पैसेंजर दो-दो घंटे, 15554 भागलपुर एक्सप्रेस सात घंटे, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, 12004 नई दिल्ली लखनऊ जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे देरी का शिकार हुई.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि बुधवार को कोहरा कम होने के बाद ट्रेनें भी अपने लगभग समय से ही संचालित हुईं. इससे यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार नहीं करना पड़ा. वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आइएक्स-119 एक घंटे, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6 ई-2376 सवा घंटे लेट रही. लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-2245 पौन घंटे और मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-5088 आधा घंटा लेट पहुंची.