ETV Bharat / state

यूपी में कोहरा कम होते ही पटरी पर लौटीं ट्रेनें, समय पर उड़े विमान - EFFECT OF FOG ON TRAINS AND PLANES

यूपी में कई दिनों बाद कोहरे की वजह से ट्रेनों और विमानों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ.

यूपी में कोहरे से ट्रेनों का संचालन और विमानों की उड़ानें प्रभावित.
यूपी में कोहरे से ट्रेनों का संचालन और विमानों की उड़ानें प्रभावित. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 11 hours ago

लखनऊ : सर्दी में बुधवार को कोहरे का असर कम होते ही विमानों व ट्रेनों का संचालन सुधरता नजर आया. बुधवार को एक दर्जन ट्रेनें बहुत कम ही देरी की शिकार हुईं. वहीं विमानों का संचालन भी तकरीबन समय पर ही हुआ. जबकि पिछले दिनों 40 से 45 ट्रेनें लगातार लेट हो रही थीं.



बुधवार को ट्रेन संख्या 15744 फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस नौ घंटे, 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस दो घंटे, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस डेढ घंटे, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस पौने चार घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस, 14236 वाराणसी एक्सप्रेस, 54253 प्रयाग लखनऊ पैसेंजर दो-दो घंटे, 15554 भागलपुर एक्सप्रेस सात घंटे, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, 12004 नई दिल्ली लखनऊ जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे देरी का शिकार हुई.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि बुधवार को कोहरा कम होने के बाद ट्रेनें भी अपने लगभग समय से ही संचालित हुईं. इससे यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार नहीं करना पड़ा. वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आइएक्स-119 एक घंटे, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6 ई-2376 सवा घंटे लेट रही. लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-2245 पौन घंटे और मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-5088 आधा घंटा लेट पहुंची.


लखनऊ : सर्दी में बुधवार को कोहरे का असर कम होते ही विमानों व ट्रेनों का संचालन सुधरता नजर आया. बुधवार को एक दर्जन ट्रेनें बहुत कम ही देरी की शिकार हुईं. वहीं विमानों का संचालन भी तकरीबन समय पर ही हुआ. जबकि पिछले दिनों 40 से 45 ट्रेनें लगातार लेट हो रही थीं.



बुधवार को ट्रेन संख्या 15744 फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस नौ घंटे, 14307 प्रयागराज बरेली एक्सप्रेस दो घंटे, 13240 कोटा पटना एक्सप्रेस डेढ घंटे, 14205 अयोध्या एक्सप्रेस पौने चार घंटे, 12420 गोमती एक्सप्रेस, 14236 वाराणसी एक्सप्रेस, 54253 प्रयाग लखनऊ पैसेंजर दो-दो घंटे, 15554 भागलपुर एक्सप्रेस सात घंटे, 15098 अमरनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे, 12004 नई दिल्ली लखनऊ जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस एक घंटे देरी का शिकार हुई.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि बुधवार को कोहरा कम होने के बाद ट्रेनें भी अपने लगभग समय से ही संचालित हुईं. इससे यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार नहीं करना पड़ा. वहीं एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आइएक्स-119 एक घंटे, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान 6 ई-2376 सवा घंटे लेट रही. लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई-2245 पौन घंटे और मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6 ई-5088 आधा घंटा लेट पहुंची.


यह भी पढ़ें : यूपी में कोहरे से विमान-ट्रेन-बस सेवा प्रभावित, यात्रा करने से पहले यहां जान लें - TRANSPORT SERVICE AFFECTED IN UP

यह भी पढ़ें : यूपी में कोहरा; लड़खड़ाया ट्रेनों का संचालन, यात्रियों को राहत देंगी 15 स्पेशल ट्रेनें - WEATHER FOG IN UP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.