मेरठ: जिले की मवाना स्थित गंगनहर में गुरुवार को चार दोस्त नहर में नहा रहे थे जिसमें नहाते समय दो युवक गहरे पानी में डूब गए. दोस्तों की सूचना पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम बुलाई. फिलहाल, गोताखोर की टीम लगातार उन्हें खोजने का प्रयास कर रही है. लेकिन, अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है.
दरअसल, गुरुवार को मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के शेरगढ़ी से 4 दोस्त रमन, कमल, दीपक और नितिन हस्तिनापुर घूमने गए थे. वापस लौटते वक्त चारों दोस्तों ने मवाना क्षेत्र से गुजर रही नहर में नहाने का प्लान बनाया. इसके बाद चारों गंगनहर पुल के पास रुक गए और नहाने लगे. वहीं, रमन और कमल ने बताया कि वे तो कुछ देर नहाकर बाहर निकल आए और कपड़े पहनने लगे थे लेकिन, दीपक और नितिन ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर फिर एक बार नहर में पुल से छलांग लगा दी. इसी दौरान पानी के तेज बहाव के साथ दोनों युवक बहने लगे और धीरे-धीरे दोनों दिखने बंद हो गए.
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया जैसे ही युवकों के डूबने की सूचना पुलिस को मिली. आनन-फानन में थाना प्रभारी को भेजा गया और गोताखोरों को भेजा गया. दोनों युवकों की नहर में तलाश की, लेकिन अभी तक भी कामयाबी नहीं मिल पाई है. वहीं, दो युवकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: शादी से दो बाइक पर लौट रहे 5 युवक नहर में गिरे, 3 की मौत, सीएम ने जताया दुख