मेरठ: शहर की गढ़ रोड पर मंगलवार को दो बाइकों के आपस में टकराने से भीषण आग लग गई. एक बाइक गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले डिलीवरी मैन की थी, जिसमें सिसिंडर लगा हुआ था. घटना में डिलीवरी मैन झुलस गया. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हालांकि, आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दे दी थी. जिससे मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि आग लगने के बाद सिलेंडर नहीं फटा, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. फिलहाल घायल युवक का इलाज चल रहा है.