मेरठः देश के सभी हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर आज आधी रात से यदि वाहन पर फास्टैग नहीं होगा तो वाहन चालक को दोगुना टैक्स देना होगा. मेरठ स्थित वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर भी यह व्यवस्था नए साल की शुरुआत होती ही लागू हो जाएगी. वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा से रोजाना करीब 15 हजार वाहन गुजरते हैं. इनमें 75 प्रतिशत वाहन कारें हैं, जबकि 25 प्रतिशत वाहन कॉमर्शियल हैं. अभी तक इस टोल प्लाजा पर दोनों ओर एक एक कैश लेने थी लेकिन आज आधी रात से उसे भी बंद कर दिया जाएगा. अब केवल फासटैग से ही टोल पर टैक्स लिया जाएगा.
50 कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी
टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि टोल प्लाजा की सभी 12 लाइनें अब फास्टैग से ही टोल लेंगी. वाहन चालकों को इस नियम से अवगत कराने के लिए पम्पलेट दिये जा रहे हैं और जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. नए नियम को पूरी तरह से लागू कराने के लिए 50 कर्मचारियों की अतिरिक्त डयूटी लगायी गई है. यदि वाहन चालक फास्टैग नहीं लगवाते हैं, तो उनसे टोल बूथ पर दोगुना टैक्स वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि वाहनों से नए नियम से टैक्स वसूलने के लिए सभी टोल बूथ के सिस्टम अपडेट कराए हैं.
बदले गए फास्टैग रीडर
फास्टैग स्कैन करने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए सभी फास्टैग रीडर बदलवा दिये गए हैं. मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि फास्टैग से टोल देने से वाहन 10 सेकेंड में टोल बूथ से निकल जाएगा. इस व्यवस्था से टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.
2.5 प्रतिशत कैश बैक मिलेगा
मैनेजर ने बताया कि इस टोल से करीब 15 हजार वाहन रोज निकलते हैं. इनमें से केवल 60 प्रतिशत वाहनों पर ही फास्टैग लगा है. 40 प्रतिशत वाहन अभी कैश में ही टोल दे रहे हैं. टोल प्लाजा के सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद रहेगी. उन्होंने बताया कि फास्टैग से टोल देने पर समय की बचत होगी. वाहनों को टोल पर रुकना नहीं पड़ेगा, जिससे प्रदूषण भी नहीं फैलेगा. फास्टैग से टोल देने पर 2.5 प्रतिशत कैश बैक भी मिलेगा.