मेरठ: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गुरूवार को टोल प्लाजा की टीम ने कुसुम इंटरनेशनल एकेडमी अलीपुर में स्कूली छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. टोल मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बच्चों से स्वच्छता के प्रति भी जागरूक रहने के लिए कहा. इस दौरान बच्चों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई.
एनएच-58 पर स्थित वैस्टर्न यूपी टोल प्लाजा की टीम गुरूवार को मैनेजर प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कुसुम इंटरनेशनल एकेडमी पहुंची. यहां बच्चों को ट्रैफिक के नियम की जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि वह कैसे अपने बढ़ों को भी नियमों के प्रति जागरूक कर सकते हैं. वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसकी जानकारी बच्चों को दी गई. सड़क पर पैदल चलते हुए किस तरह की सावधान बरतनी चाहिए यह भी बच्चों को बताया गया. इस दौरान बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलायी गई. बच्चों से कहा गया कि वह भी स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनें.
पढ़ें: उन्नाव रेप केस: आज कुलदीप सेंगर की याचिका पर हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि अभियान के तहत बच्चों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी दी गई. उन्हें स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाने की शपथ दिलाई गई. स्कूल के छात्र-छात्राओं को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के प्रति जागरूक किया गया.