मेरठ: बुधवार देर रात चौकीदार की रॉड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. पूरा मामला जिले के थाना परतापुर क्षेत्र का है. यहां रात 2:00 बजे का है. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के अंदर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
पुलिस के पूछताछ में पता चला की एल्युमिनियम फैक्ट्री में काम करने वाले चौकीदार देर रात अपने एक साथी नितिन के साथ शराब पी रहा था. शराब पीने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद नितिन ने गुस्से में आकर चौकीदार की रॉड से पीट कर हत्या कर दी. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:- सुलतानपुर: जिंदगी दांव पर लगाकर बचाई मां-बेटी की जान, प्रशासन ने किया सम्मानित