मेरठ: जिले में बीजेपी समर्थकों के द्वारा दलित नेता की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुस्साए बाल्मीकि समाज ने शनिवार (12 फरवरी) को महापंचायत बुलाई. इस महापंचायत में जिला प्रशासन को सोमवार तक आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का समय दिया गया है. साथ ही अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक मारपीट के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं लिया तो बाल्मीकि समाज उग्र हो सकता है.
इन दिनों यूपी में चुनावी माहौल छाया हुआ है. ऐसे में बाल्मीकि समाज के नेता की पिटाई का मामला माहौल को और गर्म कर दिया है. इस मामले को लेकर बाल्मीकि समाज के लोग काफी नाराज है. इस मामले को लेकर मेरठ में बाल्मिकी समाज ने आज एक महापंचायत बुलाई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. इस महपंचायत में लोगों ने बीजेपी समर्थकों के द्वारा समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन मनोटिया की गई पिटाई का विरोध किया गया.
यह भी पढ़ें: सपा नेता की हुई लात-घूंसो से पिटाई, देखें ये वायरल वीडियो
बता दें कि मेरठ शहर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विपिन मनोटिया पार्टी के प्रत्याशी के साथ एक मतदान केंद्र पर पहुंचे थे,जहां कहासुनी होने पर उनकी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने अधिकारियों से कठोर कार्रवाई करने की मांग की, वहीं बाल्मीकि समाज अब अपने सजातीय के साथ बेरहमी से हुई पिटाई के मामले में लामबंद हो गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप