ETV Bharat / state

मेरठ: बदमाश बदन सिंह बद्दो पर हुई कार्रवाई पर जानिए क्या बोले एसएसपी - मेरठ ताजा खबर

वेस्‍ट यूपी के ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की की जा रही है. बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की मामले को लेकर एसएसपी अजय कुमार साहनी से ईटीवी भारत ने बातचीत की. एसएसपी ने बताया कि वेस्‍ट यूपी का कुख्यात बदन सिंह बद्दो फरार चल रहा है. उच्च न्यायालय ने धारा 83 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे.

बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की मामले को लेकर बोले एसएसपी .
बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की मामले को लेकर बोले एसएसपी .
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 9:12 PM IST

मेरठ: पश्चमी उत्तर प्रदेश के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल बदन सिंह बद्दो के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई की गई है. हाईकोर्ट के आदेश पर मेरठ पुलिस ने बद्दो के पंजाबीपुरा स्त्तिथ मकान को कब्जे में ले लिया है. भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश पर चल अचल संपत्ति की कुर्की की है. पुलिस ने घर में रखे करोड़ों के सामान को अपने कब्जे में ले लिया है. कुर्की से पहले पुलिस अधिकारियों ने ढोल बजवाकर एलान कराया था कि इस कुर्की पर अगर किसी को आपत्ति हो तो वह अधिकारियों के सामने आकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. लेकिन गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के पक्ष मे कोई आगे नहीं आया.

बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की मामले को लेकर बोले एसएसपी .

बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की मामले को लेकर एसएसपी अजय कुमार साहनी से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदन सिंह बद्दो फरार चल रहा है. उच्च न्यायालय ने धारा 83 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसके चलते बदन सिंह बद्दो की चल अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई है. पूरी प्रापर्टी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
बदन सिंह बद्दो जनपद मेरठ का अपराधी है, जो फतेहगढ़ जेल में सजा काट रहा था. 29 मार्च 2019 को फतेहगढ़ पुलिस बद्दो को न्यायालय में पेश करने के लिए गाजियाबाद लेकर आई थी. इस दौरान बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. वर्तमान में बदन सिंह बद्दो के ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. पश्चमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुका बदन सिंह बद्दो फरार चल रहा है. जिसके सबन्ध में मुकदमा लिखा हुआ है. पुलिस ने बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है. जिसके बाद उच्च न्यायलय ने बदन सिंह बद्दो के खिलाफ 82/83 की कार्रवाई करते हुए कुर्की के आदेश दिए हैं.

बदमाश बदन सिंह बद्दो के घर की हुई कुर्की
बदमाश बदन सिंह बद्दो के घर की हुई कुर्की

उच्च न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की की जा रही है. पुलिस कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो की चल अचल संपत्ति को अपने कब्जे में ले रही है. कुर्की के वक्त सारे सामान की फोटो एवं वीडियो ग्राफी कराई जा रही है. जिसकीं एक प्रति बदन सिंह बद्दो के रिश्तेदार को दी जाएगी. घर मे रखा सारा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है.

2005 में बदन सिंह बद्दो ने इस मकान को था खरीदा
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पंजाबीपुरा का यह मकान में बदन सिंह बद्दो के नाम है. 2005 में बदन सिंह बद्दो ने इस मकान को खरीदा था. खास बात ये है कि जिस शख्स से कुख्यात बद्दो ने इस मकान को खरीदा था, वो व्यक्ति भी बद्दो के साथ फरार हुआ था, लेकिन तत्कालीन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

एसएसपी ने बताया कि फरवरी माह में बदन सिंह बद्दो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. उस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जबकि प्रथम दृष्टयता ऐसा प्रतीत होता है कि फेसबुक पर अपडेट किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया गया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए नीदरलैंड और इंग्लैंड बेस पर किया गया था. मेरठ पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट अधिकारियों को उसी समय सूचित कर दिया था. ताकि बदन सिंह बद्दो पासपोर्ट लेकर देश से बाहर न जा सके. सोशल साइट पर अपडेट होने के बाद से साइबर सेल लगातार नजर बनाए हुए हैं.

मेरठ: पश्चमी उत्तर प्रदेश के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल बदन सिंह बद्दो के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई की गई है. हाईकोर्ट के आदेश पर मेरठ पुलिस ने बद्दो के पंजाबीपुरा स्त्तिथ मकान को कब्जे में ले लिया है. भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश पर चल अचल संपत्ति की कुर्की की है. पुलिस ने घर में रखे करोड़ों के सामान को अपने कब्जे में ले लिया है. कुर्की से पहले पुलिस अधिकारियों ने ढोल बजवाकर एलान कराया था कि इस कुर्की पर अगर किसी को आपत्ति हो तो वह अधिकारियों के सामने आकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. लेकिन गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के पक्ष मे कोई आगे नहीं आया.

बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की मामले को लेकर बोले एसएसपी .

बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की मामले को लेकर एसएसपी अजय कुमार साहनी से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदन सिंह बद्दो फरार चल रहा है. उच्च न्यायालय ने धारा 83 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसके चलते बदन सिंह बद्दो की चल अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई है. पूरी प्रापर्टी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
बदन सिंह बद्दो जनपद मेरठ का अपराधी है, जो फतेहगढ़ जेल में सजा काट रहा था. 29 मार्च 2019 को फतेहगढ़ पुलिस बद्दो को न्यायालय में पेश करने के लिए गाजियाबाद लेकर आई थी. इस दौरान बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. वर्तमान में बदन सिंह बद्दो के ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. पश्चमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुका बदन सिंह बद्दो फरार चल रहा है. जिसके सबन्ध में मुकदमा लिखा हुआ है. पुलिस ने बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है. जिसके बाद उच्च न्यायलय ने बदन सिंह बद्दो के खिलाफ 82/83 की कार्रवाई करते हुए कुर्की के आदेश दिए हैं.

बदमाश बदन सिंह बद्दो के घर की हुई कुर्की
बदमाश बदन सिंह बद्दो के घर की हुई कुर्की

उच्च न्यायालय के आदेश पर उसके घर की कुर्की की जा रही है. पुलिस कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो की चल अचल संपत्ति को अपने कब्जे में ले रही है. कुर्की के वक्त सारे सामान की फोटो एवं वीडियो ग्राफी कराई जा रही है. जिसकीं एक प्रति बदन सिंह बद्दो के रिश्तेदार को दी जाएगी. घर मे रखा सारा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया है.

2005 में बदन सिंह बद्दो ने इस मकान को था खरीदा
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पंजाबीपुरा का यह मकान में बदन सिंह बद्दो के नाम है. 2005 में बदन सिंह बद्दो ने इस मकान को खरीदा था. खास बात ये है कि जिस शख्स से कुख्यात बद्दो ने इस मकान को खरीदा था, वो व्यक्ति भी बद्दो के साथ फरार हुआ था, लेकिन तत्कालीन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

एसएसपी ने बताया कि फरवरी माह में बदन सिंह बद्दो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपडेट कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी. उस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जबकि प्रथम दृष्टयता ऐसा प्रतीत होता है कि फेसबुक पर अपडेट किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया गया था. पुलिस को गुमराह करने के लिए नीदरलैंड और इंग्लैंड बेस पर किया गया था. मेरठ पुलिस ने देश के सभी एयरपोर्ट अधिकारियों को उसी समय सूचित कर दिया था. ताकि बदन सिंह बद्दो पासपोर्ट लेकर देश से बाहर न जा सके. सोशल साइट पर अपडेट होने के बाद से साइबर सेल लगातार नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Nov 7, 2020, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.