मेरठः भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. रेलवे की तरफ से भी सोमवार 18 जुलाई से 23 जुलाई तक हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. अपर मंडल रेल प्रबंधक ने मेरठ जिले से सोमवार को इस विशेष सप्ताह की शुरुआत की है. रेल मंत्रालय ने देश के कुल 75 रेलवे स्टेशनों को कार्यक्रम के लिए चिह्नित किया है. ये वे स्टेशन हैं, जहां कभी देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई थी.
पढ़ेंः हर घर तिरंगा अभियान: अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए देने होंगे इतने रुपये
इस विशेष सप्ताह के दौरान स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नाम वाली गाड़ियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों या उनके परिजनों के द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया जाएगा. सोमवार को मेरठ समेत चिह्नित 75 स्थानों पर देशभक्ति से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए फोटो गैलरी भी लगाई गई व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन हुआ. एडीआरएम ने बताया कि विशेष रेलगाड़ियों को खास तरीके से इस बार 15 अगस्त पर सजाया जाएगा. साथ ही बताया कि इस मौके पर पूरे सप्ताह में चिह्नित रेलवे स्टेशनों पर प्रकाश व्यवस्था, देशभक्ति के गीत, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि पट जिंगल, स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा व उनके परिजनों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के किस्से भी बताए जाएंगे, एलईडी स्क्रीन पर स्वतंत्रता संग्राम की प्रदर्शनी आदि रहेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप