मेरठः 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के साथ हुआ रालोद का गठबंधन इस निकाय चुनाव में टूट गया. रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि अब यह गठबंधन टूट चुका है. अब रालोद अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी. उन्होंने गठबंधन टूटने की वजह भी बताई. कहा कि जिस तरह सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, वैसा ही इस निकाय चुनाव में भी देखने को मिला. इस वजह से रालोद ने सपा की साइकिल का साथ छोड़ दिया.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले भी समाजवादी पार्टी की तरफ से मेयर प्रत्याशियों की सूची बिना राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं से कोई भी बात किए जारी कर दी गई थी. इसके बाद दोनों ही पार्टियों की तल्खियां सामने आई थी. रालोद के कई नेता इसे लेकर सवाल उठा रहे थे लेकिन जयंत मुस्कुरा कर उन्हें टाल रहे थे.
फिलहाल जो ताजा मामला बताया जा रहा है वह बड़ौद की सीट पर सपा प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर है. इस मामले ने ही तूल पकड़ा है. इसके बाद सपा और रालोद का गठबंधन टूट गया. रालोद अब अकेले दम पर निकाय चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने बताया कि अब मेरठ में भी पार्टी आने वाले दो दिनों में अपने प्रत्याशी घोषित करेगी. रालोद अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में पार्टी पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी.
वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता आतिर रिजवी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा कुछ सीटों पर अपनी नीति चलाई गई है. उन्होंने कहा कि जब हमने वहां अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे, उसके बाद भी सपा की तरफ से सूची जारी की गई. उन्होंने कहा कि रालोद सपा के साथ छोटे भाई की तरह साथ साथ थी लेकिन सपा के द्वारा उम्मीदवार उतारे गए हैं. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं.
उन्होंने मेरठ की मवाना नगर पालिका सीट का हवाला दिया कि वहां रालोद के द्वारा प्रत्याशी उतारा जा चुका था, जिसको लेकर दोनों दलों में सहमति भी बनी थी. हमने वहां अयूब कालिया को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. इसके बाद भी सपा की तरफ से कैंडिडेट घोषित कर दिया गया और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की तरफ से दीपक गिरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. रालोद प्रवक्ता ने कहा कि हर बात को सिर झुका कर स्वीकार करते आ रहे हैं लेकिन सपा नहीं चाहती कि सहमति बने इसीलिए अब पार्टी ने निर्णय ले लिया है कि हम नगर पालिका प्रत्याशी भी उतारेंगे. हम मेयर के प्रत्याशी भी उतारेंगे. नगर पंचायत चेयरमैन के लिए भी अब प्रदेश भर में अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता आतिर रिजवी ने कहा कि निर्णय यह हुआ है कि पूरे जिले में राष्ट्रीय लोकदल अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारेगा. इस वक्त गठबंधन खत्म है.
ये भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड में फरार बमबाज गुड्डू मु्स्लिम के घर पर नोटिस चस्पा