ETV Bharat / state

कृषि विश्वविद्यालय के डीन को बदमाशों ने गोली मारी, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 9:25 PM IST

मेरठ में कृषि विश्वविद्यालय कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के डीन राजवीर सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. गंभीर हालत में डीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
डीन को बदमाशों ने गोली मारी

मेरठः जिले में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के डीन राजवीर सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी. डीन को कई गोलियां मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. मामला थाना दौराला क्षेत्र के विश्वविद्यालय का है. वहीं घटना से हड़कंप मच गया है. जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें- देवबंद में जेलर पर जानलेवा हमला, फायरिंग के बाद हमलावर हुए फरार


कृषि विश्वविद्यालय के बाहर ही बाइक सवार बदमाश घात लगाए बैठे थे. राजवीर सिंह अपने घर के लिए रवाना हुए तभी सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी. ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस छानबीन में जुटी है. हालांकि अभी तक न तो हमलावरों का पता लग सका है और न ही हमले की वजह का पुलिस लगा पाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः जिले में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के डीन राजवीर सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी. डीन को कई गोलियां मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. मामला थाना दौराला क्षेत्र के विश्वविद्यालय का है. वहीं घटना से हड़कंप मच गया है. जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें- देवबंद में जेलर पर जानलेवा हमला, फायरिंग के बाद हमलावर हुए फरार


कृषि विश्वविद्यालय के बाहर ही बाइक सवार बदमाश घात लगाए बैठे थे. राजवीर सिंह अपने घर के लिए रवाना हुए तभी सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी. ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस छानबीन में जुटी है. हालांकि अभी तक न तो हमलावरों का पता लग सका है और न ही हमले की वजह का पुलिस लगा पाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.