ETV Bharat / state

1.5 लाख में पड़ी ऑनलाइन साड़ी, ऐप डाउनलोड कराकर महिला टीचर के साथ ठगी

Online Fraud in Meerut: ऑनलाइन भुगतान के बाद पैकेट खोलकर देखा तो साड़ी डैमेज थी. साड़ी रिटर्न करने के लिए कॉल सेंटर पर कॉल की गई. इस पर ठगों ने शशिबाला के मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड कराया. उसके बाद कॉल सेंटर के कॉलर ने शशिबाला के बुलंदशहर और बरेली स्थित दो बैंक खातों से डेढ़ लाख की रकम निकाल ली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2024, 5:05 PM IST

मेरठ: एक महिला टीचर को ऑनलाइन डिजाइनर साड़ी खरीदना महंगा पड़ गया. उसे एक साड़ी डेढ़ लाख रुपए की पड़ी. दरअसल, महिला के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई. साइबर ठगों ने ऐप डाउनलोड कराकर महिला टीचर के खाते से रुपए निकाल लिए. मेरठ के एनएएस कॉलेज की शिक्षिका ने अब बंगाल के तूफान मियां, झारखंड की जीवन डहरी, मुंबई के इब्राहिम जकारिया शेख और तेलंगाना के महेश कैथावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मेरठ के नौचंदी थाने की फूलबाग कॉलोनी सूरजकुंड निवासी शशिबाला एनएएस कॉलेज में शिक्षिका हैं. उन्होंने ऑनलाइन एक डिजाइनर साड़ी का ऑर्डर किया था. 21 नवंबर की दोपहर ढाई बजे उनके मायके बरेली स्थित घर पर साड़ी पहुंच गई. ऑनलाइन भुगतान के बाद पैकेट खोलकर देखा तो साड़ी डैमेज थी. साड़ी रिटर्न करने के लिए कॉल सेंटर पर कॉल की गई. इस पर ठगों ने शशिबाला के मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड कराया. उसके बाद कॉल सेंटर के कॉलर ने शशिबाला के बुलंदशहर और बरेली स्थित दो बैंक खातों से डेढ़ लाख की रकम निकाल ली.

कॉल सेंटर से उनकी बात पहले मुंबई में हुई, फिर तेलंगाना तथा बंगाल और उसके बाद झारखंड में हुई. सभी जगह से झांसा देकर ओटीपी पूछा गया. शशिबाल हर बार ओटीपी बताती रहीं. ठगी का एहसास होने पर महिला ने साइबर सेल में शिकायत की लेकिन रकम रिकवर नहीं हो सकी. इस पर महिला ने नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी सुबोध कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. केस को साइबर सेल के हवाले किया गया है.

ये भी पढ़ेंः फरियादी से पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी, पहले युवक को थप्पड़ मारे फिर दीं गालियां, देखें VIDEO

मेरठ: एक महिला टीचर को ऑनलाइन डिजाइनर साड़ी खरीदना महंगा पड़ गया. उसे एक साड़ी डेढ़ लाख रुपए की पड़ी. दरअसल, महिला के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई. साइबर ठगों ने ऐप डाउनलोड कराकर महिला टीचर के खाते से रुपए निकाल लिए. मेरठ के एनएएस कॉलेज की शिक्षिका ने अब बंगाल के तूफान मियां, झारखंड की जीवन डहरी, मुंबई के इब्राहिम जकारिया शेख और तेलंगाना के महेश कैथावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

मेरठ के नौचंदी थाने की फूलबाग कॉलोनी सूरजकुंड निवासी शशिबाला एनएएस कॉलेज में शिक्षिका हैं. उन्होंने ऑनलाइन एक डिजाइनर साड़ी का ऑर्डर किया था. 21 नवंबर की दोपहर ढाई बजे उनके मायके बरेली स्थित घर पर साड़ी पहुंच गई. ऑनलाइन भुगतान के बाद पैकेट खोलकर देखा तो साड़ी डैमेज थी. साड़ी रिटर्न करने के लिए कॉल सेंटर पर कॉल की गई. इस पर ठगों ने शशिबाला के मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड कराया. उसके बाद कॉल सेंटर के कॉलर ने शशिबाला के बुलंदशहर और बरेली स्थित दो बैंक खातों से डेढ़ लाख की रकम निकाल ली.

कॉल सेंटर से उनकी बात पहले मुंबई में हुई, फिर तेलंगाना तथा बंगाल और उसके बाद झारखंड में हुई. सभी जगह से झांसा देकर ओटीपी पूछा गया. शशिबाल हर बार ओटीपी बताती रहीं. ठगी का एहसास होने पर महिला ने साइबर सेल में शिकायत की लेकिन रकम रिकवर नहीं हो सकी. इस पर महिला ने नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया. थाना प्रभारी सुबोध कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. केस को साइबर सेल के हवाले किया गया है.

ये भी पढ़ेंः फरियादी से पुलिसकर्मी ने की बदसलूकी, पहले युवक को थप्पड़ मारे फिर दीं गालियां, देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.