ETV Bharat / state

संगीत सोम के बिगड़े बोल, कहा- न शाहीनबाग बचेगा न बचेगी ज्ञानवापी मस्जिद - Sangeet Som statement on Gyanvapi Mosque

बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे है कि 'अब वक्त आ गया है न शाहीनबाग बचेगा न बचेगी ज्ञानवापी मस्जिद.'

संगीत सोम
संगीत सोम
author img

By

Published : May 10, 2022, 7:21 PM IST

मेरठ: अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बने हैं. संगीत सोम ने महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में संगीत सोम कह रहे हैं कि 'अब वक्त आ गया है न शाहीनबाग बचेगा न बचेगी ज्ञानवापी मस्जिद.'

संगीत सोम का बयान.

दरअसल बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को मेरठ के ज्‍वालागढ़ चौराहे पर आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'औरंगजेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी थी. लेकिन 92 में जो हाल बाबरी मस्जिद का हुआ था. वैसा ही कुछ अब 22 में ज्ञानवापी का भी होना है. क्योंकि विशेष समुदाय के लोगों ने मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद खड़ी की थी, उसे वापस लेने का अब समय आ गया है.'

यह भी पढ़ें- शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संगीत सोम यहीं नहीं रुकें उन्होंने शाहीन बाग का जिक्र करते हुए कहा कि 'न शाहीन बाग बचेगा न ज्ञानवापी मस्जिद बचेगी. वाराणसी में भोलेनाथ का परिवार बसाकर भगवान काशीनाथ का संपूर्ण मंदिर बनाया जाएगा.' बता दें कि संगीत सोम के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: अक्सर विवादों में रहने वाले बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बने हैं. संगीत सोम ने महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में संगीत सोम कह रहे हैं कि 'अब वक्त आ गया है न शाहीनबाग बचेगा न बचेगी ज्ञानवापी मस्जिद.'

संगीत सोम का बयान.

दरअसल बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को मेरठ के ज्‍वालागढ़ चौराहे पर आयोजित महाराणा प्रताप की जयंती समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 'औरंगजेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी थी. लेकिन 92 में जो हाल बाबरी मस्जिद का हुआ था. वैसा ही कुछ अब 22 में ज्ञानवापी का भी होना है. क्योंकि विशेष समुदाय के लोगों ने मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद खड़ी की थी, उसे वापस लेने का अब समय आ गया है.'

यह भी पढ़ें- शादी से पहले मंगेतर से किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संगीत सोम यहीं नहीं रुकें उन्होंने शाहीन बाग का जिक्र करते हुए कहा कि 'न शाहीन बाग बचेगा न ज्ञानवापी मस्जिद बचेगी. वाराणसी में भोलेनाथ का परिवार बसाकर भगवान काशीनाथ का संपूर्ण मंदिर बनाया जाएगा.' बता दें कि संगीत सोम के इस बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.