मेरठः जिले में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. यहां लूट-डकैती की वारदात आम बात होती जा रही है, जो देर रात पुलिस की गश्त के तमाम दावों की पोल खोल रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सरधना थाना क्षेत्र के ईकड़ी गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर एक मासूम और अन्य परिवार वालों पर बंदूक तानकर लूटपाट की. मंगलवार को लूट की जानकारी होने पर आईजी और एसएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
पीड़ित सतीश चंद त्यागी ने बताया कि वह सरधना के ईकड़ी गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके बेटे की 3 साल पहले मौत हो चुकी है, जिसके चलते अब परिवार में उनकी पुत्रवधू रुकमणी अपनी बेटी शगुन (12) और साढ़े तीन साल के बेटा रूद्र है. ये सभी मकान के प्रथम तल पर रहते हैं. सोमवार देर रात वह मकान के नीचले कमरे में सो रहे थे. इसी दौरान दीवार फांद कर घर में 5 बदमाश घुस आए. दो बदमाश हाथ में छूरे लिए हुए थे, जबकि 3 के हाथ में तमंचे थे.
सतीश ने बताया कि उन्होंने उन पर बंदूक तान दिया और सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाल कर कब्जे में ले लिया. इसके बाद सेफ में रखे 40 हजार नकदी और अंगूठी लूट ली. इसके बाद बदमाश उन्हें ऊपर लेकर पहुंचे और उनकी पुत्रवधु रुकमणी को जगा कर पोते रूद्र की कनपटी पर तमंचा तान दिया. इसके बदमाशों ने पूरे घर खंगाला और 10 हजार की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित सभी के मोबाइल लूट लिए. करीब 2 घंटे की लूटपाट के बाद बदमाशों ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गए.
पीड़ित सतीश ने यह भी बताया कि लगभग 3 महीने पहले भी बदमाशों ने उनके घर की रेकी करने की कोशिश की थी. तब घर के बाहर पंचर की दुकान वाले गजे सिंह ने उनका विरोध किया था, जिसके बाद बदमाशों ने उसकी पिटाई कर डाली थी. इस घटना की जानकारी हलका इंचार्ज विजयपाल सोलंकी को दी गई थी. लेकिन उन्होंने मामले को सिर्फ मारपीट की धाराओं में दर्ज किया. घटना का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Bareilly News : पुलिस ने तार चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा, गांव की बिजली देते अंजाम