ETV Bharat / state

18 दिसम्बर को रालोद मनाएगी जीत का जश्न, खतौली में होगा भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन - RLD National President Jayant Singh

राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने खतौली में जीत के बाद जनता का अभिवादन करने और विरोधियों को जवाब देने के लिए खतौली में भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया है. आयोजन की तारीख 18 दिसम्बर निश्चित की गई है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:34 PM IST

मेरठ: खतौली उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को मिली अप्रत्याशित सफलता से पार्टी के नेता कार्यकर्ता गदगद हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने 18 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया है. इस जीत की खुशी का जश्न न सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल मना रही है, बल्कि सपा के कार्यकर्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने कहा आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने खतौली में जीत के बाद जनता का अभिवादन करने और विरोधियों को जवाब देने के लिए खतौली में भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया है. आयोजन की तारीख 18 दिसम्बर निश्चित की गई है. इस सम्मेलन को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी एवं दल के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. जनता को आह्वान करेंगे कि भविष्य में भी सांप्रदायिक शक्तियों से सावधान रहें तथा हमारी संजीवनी शक्ति, सामाजिक समरसता को हर दशा में बनाए रखें.

दरअसल बीते दिनों हुए उपचुनाव के आए नतीजों में पश्चिमी यूपी में रामपुर से पहली बार बीजेपी को विधानसभा पहुंचने का अवसर मिला है. वहीं, मैनपुरी में सपा अपनी सीट को बरकरार रखने में कामयाब हुई थी. मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट जो कि बीजेपी के पास थी, यहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा और गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें:सभी जिलों में कांग्रेस रविवार से निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, 12 को लखनऊ में निकलेगी

मेरठ: खतौली उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल को मिली अप्रत्याशित सफलता से पार्टी के नेता कार्यकर्ता गदगद हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने 18 दिसम्बर को मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया है. इस जीत की खुशी का जश्न न सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल मना रही है, बल्कि सपा के कार्यकर्ताओं में भी खुशी देखी जा रही है.

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़


पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने कहा आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने खतौली में जीत के बाद जनता का अभिवादन करने और विरोधियों को जवाब देने के लिए खतौली में भाईचारा जिंदाबाद सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया है. आयोजन की तारीख 18 दिसम्बर निश्चित की गई है. इस सम्मेलन को राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी एवं दल के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. जनता को आह्वान करेंगे कि भविष्य में भी सांप्रदायिक शक्तियों से सावधान रहें तथा हमारी संजीवनी शक्ति, सामाजिक समरसता को हर दशा में बनाए रखें.

दरअसल बीते दिनों हुए उपचुनाव के आए नतीजों में पश्चिमी यूपी में रामपुर से पहली बार बीजेपी को विधानसभा पहुंचने का अवसर मिला है. वहीं, मैनपुरी में सपा अपनी सीट को बरकरार रखने में कामयाब हुई थी. मुजफ्फरनगर जिले की खतौली सीट जो कि बीजेपी के पास थी, यहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा और गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें:सभी जिलों में कांग्रेस रविवार से निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, 12 को लखनऊ में निकलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.