मेरठः जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब पांच महीने से लापता नाबालिग दलित लड़की का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का गांव के ही दूसरे समुदाय के युवकों ने अपहरण किया है. इस संबंध में परिजनों के साथ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना-प्रदर्शन कर लड़की की बरामदगी की मांग की.
मई में लापता हुई थी किशोरी
हिंदू जागरण मंच के मेरठ महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही के नेतृत्व में थाने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया गया. सचिन सिरोही का कहना है कि 31 मई 2020 को साकिब पुत्र इसराइल, तालिब पुत्र अल्ताफ और जावेद पुत्र नवाब ने गांव की ही दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन पांच महीने बाद भी लड़की को बरामद नहीं कर सकी. सचिन ने आरोप लगाया कि लड़की का लव जिहाद में फंसाकर अपहरण किया गया है. ग्रामीण अपने साथ गैस सिलेंडर और चूल्हा लेकर पहुंचे, उनका कहना था कि जब तक लड़की बरामद नहीं होगी वह यहां से नहीं जाएंगे.
मेरठः पांच माह बाद भी बरामद नहीं हुई नाबालिग लड़की तो घेरा थाना - हिंदू जागरण मंच ने कंकरखेड़ा मंच घेरा
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पांच महीने पहले लापता हुई नाबालिग लड़की का पुलिस द्वारा पता न लगाने पर परिजनों ने थाना घेर लिया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लड़की के परिजन और हिंदू जागरण मंच के साथ थाने का घेराव किया. हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लड़की की बरामदगी की मांग की.
मेरठः जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब पांच महीने से लापता नाबालिग दलित लड़की का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा सकी है. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का गांव के ही दूसरे समुदाय के युवकों ने अपहरण किया है. इस संबंध में परिजनों के साथ हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना-प्रदर्शन कर लड़की की बरामदगी की मांग की.
मई में लापता हुई थी किशोरी
हिंदू जागरण मंच के मेरठ महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही के नेतृत्व में थाने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर धरना दिया गया. सचिन सिरोही का कहना है कि 31 मई 2020 को साकिब पुत्र इसराइल, तालिब पुत्र अल्ताफ और जावेद पुत्र नवाब ने गांव की ही दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन पांच महीने बाद भी लड़की को बरामद नहीं कर सकी. सचिन ने आरोप लगाया कि लड़की का लव जिहाद में फंसाकर अपहरण किया गया है. ग्रामीण अपने साथ गैस सिलेंडर और चूल्हा लेकर पहुंचे, उनका कहना था कि जब तक लड़की बरामद नहीं होगी वह यहां से नहीं जाएंगे.