मेरठ: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है. आए दिन बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. जहां अनावश्यक आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है तो वहीं शादियों के बड़े आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है. कोविड गाइडलाइन के चलते सरकार ने शादी समारोह में परिजनों समेत 25 लोगों के शामिल होने की छूट दी है. शादियों में नाममात्र के ही मेहमान बुलाए जा रहे हैं. यही वजह है कि शादी वाले परिवार कार्ड छपवाने से गुरेज कर रहे हैं, जिससे प्रिंटिंग कारोबार से जुड़े लाखों लोगों के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है.
लॉकडाउन में इस बार शादी के सीजन में कार्ड छापने वालों के परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार कर्मचारियों की तनख्वाह निकालना तो दूर दुकान का किराया भी नहीं निकल पाया है. पिछले एक महीने से प्रिंटिंग कारोबार पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित शवों पर चोरों की नजर, पढ़िए पूरी खबर
कारोबारियों के मुताबिक, कम मेहमानों के लिए शादी वाले परिवार कार्ड छपवाने की बजाय फोन पर ही निमंत्रण भेज रहे हैं. लॉकडाउन में जहां कार्ड की दुकानें बंद पड़ी हैं, वहीं प्रिंटिंग प्रेस, कम्प्यूटर डिजाइनिंग समेत सभी लोग घरों में खाली बैठे कोरोना संक्रमण खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.
ईटीवी भारत पर छलका कारोबारियों का दर्द
जानकारी के मुताबिक, शादी के सीजन में कार्ड छपवाने में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हो जाता था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते लगे लॉकडाउन में कार्डों की बिक्रीं नहीं हो पा रही है. हालांकि प्रिंटिंग कारोबारियों को उम्मीद थी कि पिछले लॉकडाउन के बाद इस बार शादियां होंगी, जिसकी ये पूरी तैयारियां कर चुके थे. मगर कोरोना की दूसरी लहर आने से इनकी सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं, जिससे इनका बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. महंगे-महंगे कार्ड दुकान में रखे धूल फांक रहे हैं. यही वजह रही कि इस कारोबार से जुड़े लाखों लोगों के सामने आर्थिक संकट मंडराया हुआ है.
इसे भी पढ़ें: दो जुड़वां भाई की दो दिन के अंतर में कोरोना से मौत
कारोबारियों को जहां कर्मचारियों की तनख्वाह की चिंता सता रही है तो वहीं दुकानों का किराया और खुद के परिवार के खर्च की भी चिंता बनी हुई है. प्रिंटिंग कारोबारियों का कहना है कि संकट की इस घड़ी में दूसरा कारोबार भी नहीं कर सकते.