मेरठ: मेरठ रेंज के नए आईजी प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को पदभार संभाल लिया है. उन्होंने अपने अधीनस्थों को सख्त तेवर दिखाते हुए स्पष्ट कर दिया कि भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को या तो अपना रवैया सुधारना होगा या वह अपना बोरिया बिस्तर बांध लें. मीडिया के साथ हुई वार्ता में उन्होंने स्पष्ट किया की जीरो टॉलरेंस क्राइम उनकी प्राथमिकता रहेगी.
टेक्नोलॉजी से लैस होंगे बीट कांस्टेबल-IG
आईजी प्रवीण कुमार शुक्रवार की दोपहर आईजी कार्यालय पहुंचे. उनके स्वागत में एसएसपी अजय साहनी सहित अन्य कई आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद नए आईजी ने जिले के मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया. उन्होंने बताया कि आम जनता और पुलिस के बीच की दूरियों को कम किया जाएगा. बीट प्रणाली को नई टेक्नोलॉजी से लैस करते हुए बीट कांस्टेबलों को और मजबूत किया जाएगा.
भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
आईजी ने कहा जांच और न्याय प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए आम जनता, पुलिस अधिकारियों और पत्रकारों से भी मदद ली जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया की जांच के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले पुलिस अधिकारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. शिकायत मिलने पर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने रेंज के सांप्रदायिक माहौल को संवेदनशील बताते हुए, इसमें सुधार के लिए सभी समुदायों के गणमान्य नागरिकों को साथ लेकर चलने की बात कही है. इसी के साथ जनता को पुलिस का दोस्त बनाकर अपराधियों से निपटने की भी बात कही.