मेरठ: लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस अब तंग गलियों में साइकिल से गश्त कर रही है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जिन गलियों में पुलिस की गाड़ी नहीं जा सकती वहां साइकिल से गश्त करना फायदेमंद साबित हो रहा है. छोटी गलियों में लोग घर के बाहर आ जाते हैं. पुलिस की गश्त होने के बाद अब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
![शाम को साइकिल से गश्त करने निकले पुलिसकर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mee-04a-police-patrolling-bicycle-in-tight-streets-to-observe-lockdown-photo-7206055_10042020210840_1004f_1586533120_565.jpg)
![शाम को साइकिल से गश्त करने निकले पुलिसकर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mee-04a-police-patrolling-bicycle-in-tight-streets-to-observe-lockdown-photo-7206055_10042020210840_1004f_1586533120_621.jpg)
लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील
पुलिस की टीम एक साथ निकलती है और कालोनी और थाने के ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त करती है. साइकिल से गश्त करने वाली टीम उन गलियों में ही जाती है, जहां पुलिस की गाड़ी नहीं जा सकती. गलियों में अंदर तक गश्त कर पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर ही रहने की अपील करती है.
![शाम को साइकिल से गश्त करने निकले पुलिसकर्मी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mee-04-police-patrolling-bicycle-in-tight-streets-to-observe-lockdown-photo-7206055_10042020210158_1004f_1586532718_681.jpg)