मेरठ: एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के दावे कर रही है. वहीं, बेखौफ शराब माफिया न सिर्फ जहरीली एवं नकली शराब बनाने में जुटे हैं बल्कि, योगी सरकार के दावों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला मेरठ के थाना मेडिकल इलाके के जागृति विहार का है, जहां एक्सटेंशन के एक फ्लैट में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
छापेमारी में शराब फैक्ट्री का खुलासा
दरअसल, शराब की अवैध फैक्ट्री की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच भारी मात्रा में मिलावटी शराब, शराब बनाने का केमिकल, उपकरण, शराब की खाली बोतलें, कई ब्रांडेड शराब के रैपर समेत रेक्टिफाइड भी बरामद किया है. मौके से शराब बनाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि, आगामी दिनों में न सिर्फ होली का त्यौहार आने को है बल्कि पंचायत चुनाव भी आ रहे हैं. चुनाव से पहले जहां भावी प्रत्याशी मतदातों को रिझाने में लगे हैं. वहीं, शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. जिसके चलते शराब माफिया नकली और जहरीली शराब बनाने में जुट गए हैं. मेरठ आबकारी विभाग और पुलिस ने गुरुवार को थाना मेडिकल इलाके के एक फ्लैट में छापेमारी कर शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से भारी मात्रा में नकली शराब के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जबकि शराब माफिया फरार हो गया.
इसलिए बड़ी मात्रा में तैयार की जा रही थी शराब
पुलिस और आबकारी विभाग ने होली और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले यह बड़ी कार्रवाई की है. रिहायशी इलाके में पकड़ी गई ये शराब फैक्ट्री यहां अवैध शराब के कारोबार का बड़ा संकेत दे रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां काफी लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिल रही थीं. बताया जा रहा है कि शराब माफिया होली और पंचायत चुनाव में सप्लाई के लिए मिलावटी शराब बना रहे थे. यहां से कई बार शराब की बड़ी खेप विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- आबकारी टीम ने आरओ प्लांट में की छापेमारी, शराब की खेप बरामद
जांच में जुटा आबकारी विभाग
सूचना मिलने के बाद सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह, इंस्पेक्टर मेडिकल प्रमोद गौतम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. जिला आबकारी अधिकारी आलोक कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी विभाग की टीम और पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध शराब के इस कारोबार का मुख्य सूत्रधार कौन है. आखिर किसके इशारे पर इतने बड़े स्तर पर मिलावटी शराब तैयार करने का खेल चल रहा था.