ETV Bharat / state

मेरठ: डैकती डालने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार - मेरठ समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो दिन में मकान की रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

गिरोह का भंडाफोड़
गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 12:02 PM IST

मेरठ: जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो रात में घरों में डकैती डालता था. पुलिस ने गिरोह की चार महिलाओं समेत नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह रात में घरों में डकैती डालता था और दिन में यह गिरोह उस मकान की रेकी करता था. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद की है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर गैंग
जिले में पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पकड़े गए गैंग ने 26 जनवरी की रात थाना खरखौदा क्षेत्र के फफूंडा गांव में दो घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

घरों को चिन्हित कर डालते थे डकैत
इस गैंग ने परतापुर थाना क्षेत्र में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया सामान, नकदी और जेवर आदि बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग में महिलाएं भी शामिल हैं. ये गैंग दिन में गांव में घूमकर रेकी करता था और सामान आदि बेचने के बहाने गांव के बाहरी छोर आदि घरों को चिन्हित कर उन्हें अपना निशाना बनाता था.

गैंग में महिलाएं भी शामिल
पुलिस ने इस गैंग की चार महिलाओं समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग अपने साथ कार और ऑटो भी रखता था. इनके माध्यम से यह गैंग लोगों को इनमें सवारी के रूप में बैठाता था. फिर गिरोह के सदस्य सुनसान इलाके में सवारियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.

मेरठ: जिले में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो रात में घरों में डकैती डालता था. पुलिस ने गिरोह की चार महिलाओं समेत नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह रात में घरों में डकैती डालता था और दिन में यह गिरोह उस मकान की रेकी करता था. पुलिस ने इनके पास से लूटी गई सोने-चांदी की ज्वेलरी बरामद की है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.

पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर गैंग
जिले में पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पकड़े गए गैंग ने 26 जनवरी की रात थाना खरखौदा क्षेत्र के फफूंडा गांव में दो घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया था.

घरों को चिन्हित कर डालते थे डकैत
इस गैंग ने परतापुर थाना क्षेत्र में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया सामान, नकदी और जेवर आदि बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग में महिलाएं भी शामिल हैं. ये गैंग दिन में गांव में घूमकर रेकी करता था और सामान आदि बेचने के बहाने गांव के बाहरी छोर आदि घरों को चिन्हित कर उन्हें अपना निशाना बनाता था.

गैंग में महिलाएं भी शामिल
पुलिस ने इस गैंग की चार महिलाओं समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग अपने साथ कार और ऑटो भी रखता था. इनके माध्यम से यह गैंग लोगों को इनमें सवारी के रूप में बैठाता था. फिर गिरोह के सदस्य सुनसान इलाके में सवारियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.

Intro:मेरठ: पुलिस ने छयमार गिरोह की चार महिलाओं समेत नौ बदमाश पकडे

मेरठ। मेरठ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा करते हुए उसके नौ सदस्यों को गिरफतार किया है जो रात में घरों में डकैती डालते थे। दिन में यह गिरोह उस मकान की रैकी करता था जिसे वह अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई सोने चांदी की ज्वैलरी भी बरामद की है।

Body:पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पकड़े गए गैंग ने ही 26 जनवरी की रात थाना खरखौदा क्षेत्र के फफूंडा गांव में दो घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसी गैंग ने परतापुर क्षेत्र में भी डकैती की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया सामान, नकदी, जेवर आदि भी बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक इस गैंग में महिलाएं भी शामिल हैं। ये गैंग दिन में गांव में घूमकर रैकी करता था,सामान आदि बेचने के बहाने गांव के बाहरी छोर आदि घरों को चिन्हित कर उन्हें अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने इस गैंग के चार महिला समेत नौ बदमाशों को गिरफतार किया है। पुलिस के मुताबिक यह गैंग अपने साथ कार और आटो भी रखता है, इनके माध्यम से यह गैंग लोगों को इनमें सवारी के रूप में बैठाता था और सुनसान इलाके में उनके साथ लूट करता था। गैंग में बच्चे भी शामिल बताए गए हैं।पुलिस के मुताबिक यह गिरोह रात में पुलिस की वर्दी में लोगों के घरों में दबिश देने की बात कहकर घर में घुसकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Conclusion:एसएसपी के मुताबिक इस गैंग के द्वारा आसपास के अन्य जिलों में भी लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देने की बात सामने आयी है। इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।

बाइट— एसएसपी अजय साहनी, मेरठ

पंकज गुप्ता
9690259559
Last Updated : Jan 31, 2020, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.