मेरठ: साइबर सेल ने क्रेडिट कार्ड बनवाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से क्रेडिट कार्ड और नकदी बरामद की है. पकड़े गए अभियुक्त लोगों के क्रेडिट कार्ड बनवाकर उनके बैंक खातों से पैसा निकाल लेते थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर साइबर सेल ने इस गिरोह का खुलासा किया. थाना ब्रह्मपुरी में मुकदमा संख्या 498/2020 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था. इस घटना का खुलासा करने के लिए साइबर सेल प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कि गयी थी. इस टीम ने लोगों के फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड बनवाकर रुपये ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार अमित पाठक निवासी- 203/38 गली नंबर 4 मास्टर कालोनी ब्रहमपुरी ने थाना ब्रहमपुरी में लिखित शिकायत दी थी. उसने बताया था कि अज्ञात व्यक्ति आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो का दुरुपयोग कर उसके नाम से बैंक आफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड बनवाकर 1,51,177 रुपये की राशि कैश करा ली है. शिकायत को दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली.
ऐसे करते थे ठगी
गिरफ्तार सरोस अहमद सैफी और मोहम्मद दानिश ने पूछताछ में बताया कि लोगों से क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर उनके कागजात की छायाप्रति हस्ताक्षर कराकर आवेदन फार्म भरवा लेते हैं. जिस व्यक्ति की हैसियत अधिक होती है उसी की फाइल रिजेक्ट होना बताकर बाद में फर्जी सिम लेकर क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर्ड कराते थे, जब बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड डिलीवर कराया जाता था, तब उसे फर्जी पते पर प्राप्त कर लेते थे. क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के बाद पेट्रोल पम्प, ज्वैलरी शॉप आदि पर स्वैप कराकर कैश करा लेते थे. आरोपियों ने बताया कि वह अब तक कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. ठगी के पैसों को मौज मस्ती और देनदारी में खर्च कर दिया. दोनों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल, एक लैपटॉप व ढाई लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.