लखनऊ/बरेलीः महाकुंभ अभी शुरू होने में थोड़ा वक्त है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का PDA पत्रकार यहां रिपोर्टिंग करने के लिए पहुंच गया है. अखिलेश यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर महाकुंभ की कथित अव्यवस्थाओं पर रोजाना पोस्ट कर रहे हैं. यह पोस्ट वे अपने एक काल्पनिक पत्र पीडीए पत्रकार के माध्यम से कर रहे हैं. वहीं, योगी सरकार के मंत्री और भाजपा नेता का दवा है कि जो भी कमियां अखिलेश यादव गिना रहे हैं, उनमें कोई दम नहीं है. वहीं, सीएम योगी ने प्रवक्ताओं से अखिलेश यादव के पीडीए पत्रकार का जवाब देने का इशारा कर दिया है.
PDA पत्रकार को करारा जवाब देंगे भाजपा प्रवक्ताः सूत्रों ने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के प्रवक्ताओं की एक बैठक शुक्रवार को अपने आवास में ली है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अच्छा काम कर रहे कुछ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की भी अलग से बैठक ली है. प्रवक्ता और इनफ्लुएंसर के माध्यम से सरकार अब अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ के पीडीए रिपोर्टर का जवाब देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रवक्ताओं को कहा कि वे महाकुंभ की तैयारी संबंधित जो भी खबरें भ्रामक हो उनका जवाब दें. किसी तरह की नकारात्मकता को फैलने ना दें और ज्यादा से ज्यादा अच्छी खबरों का प्रचार करें. उनका मुख्य रूप से इशारा अखिलेश यादव के PDA पत्रकार की ओर ही था. जिसमें अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ की तैयारी को लेकर कमियां गिना रहे हैं. इस वजह से सरकार अब इसका पलटवार कर रही है. जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की मदद ली जाएगी.
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 25, 2024
दिनांक: 25 दिसंबर, 2024
संवाददाता: पीडीए पत्रकार
समाचार:
देखो भाजपा सरकार के अचंभे, बिना तार के खंभे!
समाजवादियों ने तो ‘पहले ही एक गाने में कहा था ‘बिन बिजली के खड़ा है खंभा’ भाजपा राज में ये कोई… pic.twitter.com/HKAMaJyNpa
सपा सरकार में कुम्भ में भारी अव्यवस्था थी: इस बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव की पोस्ट पर हमला बोल दिया है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, "कुम्भ तैयारियों की दिव्यता और भव्यता से अखिलेश हैरान परेशान हैं सपा सरकार में कुम्भ में भारी अव्यवस्था थी. हिन्दुओं को अपमानित करने के लिए जानबूझकर आजम खान को मेला प्रभारी मंत्री बनाया था. जबकि अखिलेश यादव सैफई महोत्सव के रंगारंग कार्यक्रम में मशगूल थे.
प्रयागराज महाकुंभ 2025 : भाजपा के कुशासन मॉडल का विशेष समाचार बुलेटिन
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 26, 2024
दिनांक: 26 दिसंबर, 2024
संवाददाता: पीडीए पत्रकार
समाचार:
22 में से केवल यातायात लायक केवल 9 पांटून पुल, बाक़ी नौ दो ग्यारह
मतलब साल भर की क़वायद के बाद 22 में से केवल 9 पांटून ब्रिज यातायात योग्य बन पाये… pic.twitter.com/jV0Tjc86Ur
नास्तिक लोगों को आस्था का भय नहींः वहीं, बरेली में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव के कुंभ मेला की अवस्थाओं को लेकर किए गए ट्वीट पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अभी 2022 में अर्धकुम्भ हुआ था तो करोड़ों की संख्या में लोग आए थे, कोई घटना नहीं हुई. यह श्रद्धा का आस्था का और सभ्यता का कुंभ है. यहां देश ही नहीं दुनिया के लोग आ रहे हैं. स्वास्थ्य, रहने के लिए उचित व्यवस्थाएं की गई हैं. आवागमन के लिए ट्रेन और बस की व्यवस्थाएं की गई है. नहाने के लिए पवित्र घाट है. पूरा प्रबंध है कहीं कोई कठनाई नहीं है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि जो नास्तिक लोग हैं, जिन्हें आस्था का कोई भय नहीं है, इन्हें ईश्वर में विश्वास नहीं है. कहीं भी धार्मिक स्थल में जाने से श्रद्धा बढ़ती है और श्रद्धा से हमारी इच्छा शक्ति मजबूत होती है यह आस्था का कुंभ है, जो उत्तर प्रदेश में लग रहा है. वहीं, किसानों की आय बढ़ाने को लेकर अपनी सरकार की योजनों के बारें में बताते हुए कहा कि डेंगू होने के समय बकरी का दूध 400 रु लीटर बिकता है. गधी का दूध भी 1600 रुपए लीटर बिक रहा है. जिससे सुंदरता की क्रीम बनती है.
नकरात्मकता दूर करने के लिए अखिलेश यादव गंगा में करें स्नानः अब्बास नकवी
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संगम की धरती प्रयागराज में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक संवेदना जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही मुख्तार अब्बास नकवी ने 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर कहा कि दुनिया में इतना बड़ा आयोजन कहीं और नहीं होता है. इस बार भी महाकुंभ के आयोजन का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में बेहतर इंतजाम किया जा रहा है. महाकुंभ का आयोजन बेहद सफल होगा और देश और दुनिया के जो श्रद्धालु इसमें शामिल होने आएंगे, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी. महाकुंम्भ को लेकर अखिलेश यादव के सवालों पर कहा कि कुछ लोगों की समस्या यह है कि वह हर बात में नकारात्मकता तलाशते हैं. उसी नकारात्मकता के जरिए समाज में भय और भ्रम का माहौल पैदा करते हैं. अगर अखिलेश यादव महाकुंभ के दौरान संगम में गंगा स्नान करेंगे तो उनके मन में जो नकारात्मकता है, वह भी खत्म हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह की धमकी का कोई असर नहीं पड़ेगा. पन्नू की महाकुंभ को लेकर दी गयी धमकी के जवाब में सीएम योगी के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल कायम किया गया है.