मेरठ: देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान पुलिस पर हमले की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं मेरठ में इसी के उलट पुलिस का जगह-जगह लोग स्वागत कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की तत्परता और मानवीय कार्यों को लेकर लोगों ने आज कई जगहों पर पुलिस पर फूल बरसाए. लॉकडाउन के नियम का पालन कराने के साथ-साथ पुलिस गरीबों को खाना खिला रही है.
बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचा रही है. इसके अलावा लोगों को हर जरूरत का सामान भी मुहैया करा रही है, जिससे आम जनता को कोई तकलीफ न हो और लोग लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर मजबूर न हों.
एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि लोग लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और पुलिस का सहयोग भी कर रहे हैं. ऐसे में मेरठ में लॉकडाउन पूरी तरह सफल होगा.