मेरठ: सरधना कस्बे के जिस मोहल्ले में गुरूवार को सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ उस मोहल्ले का के लोग अभी भी दहशत में हैं. इस विस्फोट में कांग्रेस नेता आसिम खान और कासिम की मौत हो गई थी. आसिम खान का घर पूरी तरह जमींदोज हो गया है. इसके अलावा उनके पड़ोसी का मकान भी पूरी तरह से बिखर गया है. मौके पर चारों और मलबा फैला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आसिम और कासिम का परिवार रहने के लिए अपने रिश्तेदारी में चले गए हैं.
मलबा हटाने का काम किया शुरू
पड़ोस के अन्य मकान जो क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्होंने अपना मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है, जिन लोगों के घरों की दीवार में दरारें आ गई हैं वह भी दशहत में हैं. कुछ लोगों ने बल्ली लगाकर छत को गिरने से रोकने का प्रयास किया है. लोगों का कहना है कि जब तक उनके क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक घर में रहते हुए डर बना रहेगा.
आर्थिक मदद की दरकार
स्थानीय निवासी साजिद ने बताया कि "फिलहाल जो स्थिति है उसे देखकर नहीं लगता है कि यहां अभी महीनों तक रहने लायक स्थिति हो पाएगी. रिजवान ने बताया कि यदि आर्थिक मदद नहीं मिली तो मकान कैसे बनेंगे यह भी पीड़ित परिवारों को चिंता हो रही है. सर्दी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में खुले आसमान में कैसे रात गुजारेंगे"
एडीजी ने किया घटना स्थल का दौरा
एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने शु्क्रवार को सरधना पहुंच कर घटना का स्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली और पीड़ित परिवार के लोगों से भी बातचीत की. एडीजी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. वहीं दूसरी ओर सरधना विधायक संगीत सोम ने भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों से बात की. विधायक ने इस दौरान पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.