ETV Bharat / state

मेरठ: एक लाख के इनामी समेत दो गिरफ्तार, 8 करोड़ की लूट में था शामिल

यूपी के मेरठ जिले की थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश तिलकराज समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ​दिल्ली में हुई आठ करोड़ की लूट में शामिल था.

etv bharat
आरोपी तिलकराज पर था एक लाख का इनाम
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 7:33 PM IST

मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र में बीती 30 जनवरी की रात में हुई गैंगवार में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली में हुई 8 करोड़ की लूट में शामिल था. घटना के दिन लूट के बंटवारे और प्रॉपर्टी के विवाद में गैंगवार हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी.

लूट की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक 30 जनवरी की रात में हुई गैंगवार में दिल्ली निवासी हनी लोहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में मृतक हनी का चाचा तिलकराज भी घायल हुआ था. पुलिस ने मामले में घायल तिलकराज के साथ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की वैष्णोधाम कॉलोनी निवासी रितुराज को गिरफ्तार किया है.

तिलकराज पर था 1 लाख का इनाम
पुलिस बताया कि तिलकराज पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख और रितुराज पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक तिलकराज हवाला कारोबार से जुड़ा था.

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के साथ हुई आठ करोड़ रुपये की लूट में भी तिलकराज शामिल था. यह गैंग दिल्ली के एसीपी ललित मोहन नेगी और यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर विपिन कुमार की हत्या करने की फिराक में था.

कई प्रदेशों में दे चुके लूट की वारदात को अंजाम
एसएसपी अजय साहनी के मु​ताबिक यह गैंग दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में कई लूट की घटनाएं कर चुका है. बताया गया कि दिल्ली में हुई लूट के छह करोड़ रुपये तिलकराज और हनी ने अपने पास रख लिए थे.

इसको लेकर इनका विवाद शक्ति नायडू से हुआ था. शक्ति नायडू पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है. वहीं दूसरी ओर शक्ति नायडू के साथी रवि पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.


इसे भी पढ़ें:- मेरठ: नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गोली

मेरठ: जिले के कंकरखेड़ा क्षेत्र में बीती 30 जनवरी की रात में हुई गैंगवार में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली में हुई 8 करोड़ की लूट में शामिल था. घटना के दिन लूट के बंटवारे और प्रॉपर्टी के विवाद में गैंगवार हुई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी.

लूट की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक 30 जनवरी की रात में हुई गैंगवार में दिल्ली निवासी हनी लोहिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में मृतक हनी का चाचा तिलकराज भी घायल हुआ था. पुलिस ने मामले में घायल तिलकराज के साथ कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की वैष्णोधाम कॉलोनी निवासी रितुराज को गिरफ्तार किया है.

तिलकराज पर था 1 लाख का इनाम
पुलिस बताया कि तिलकराज पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख और रितुराज पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस के मुताबिक तिलकराज हवाला कारोबार से जुड़ा था.

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के साथ हुई आठ करोड़ रुपये की लूट में भी तिलकराज शामिल था. यह गैंग दिल्ली के एसीपी ललित मोहन नेगी और यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर विपिन कुमार की हत्या करने की फिराक में था.

कई प्रदेशों में दे चुके लूट की वारदात को अंजाम
एसएसपी अजय साहनी के मु​ताबिक यह गैंग दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में कई लूट की घटनाएं कर चुका है. बताया गया कि दिल्ली में हुई लूट के छह करोड़ रुपये तिलकराज और हनी ने अपने पास रख लिए थे.

इसको लेकर इनका विवाद शक्ति नायडू से हुआ था. शक्ति नायडू पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है. वहीं दूसरी ओर शक्ति नायडू के साथी रवि पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.


इसे भी पढ़ें:- मेरठ: नकाबपोश बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को मारी गोली

Intro:मेरठ: 8 करोड़ की लूट में शामिल एक लाख का इनामी गिरफ्तार

यूपी के मेरठ जिले की थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश तिलकराज समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ​दिल्ली में हुई आठ करोड़ की लूट में शामिल था।


मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में बीती 30 जनवरी की रात में हुई गैंगवार में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली में हुई 8 करोड़ की लूट में शामिल था। घटना के दिन लूट के बंटवारे और प्रापर्टी के विवाद में गैंगवार हुई थी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी।

Body:पुलिस के मुताबिक 30 जनवरी की रात में हुई गैंगवार में दिल्ली निवासी हनी लोहिया की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में मृतक हनी का चाचा छतरपुर दिल्ली निवासी तिलकराज भी घायल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में घायल तिलकराज के अलावा कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की वैष्णोधाम कालोनी निवासी रितुराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तिलकराज पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है जबकि रितुराज पर 25 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक तिलकराज हवाला कारोबार से जुड़ा था। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के साथ हुई आठ करोड़ रुपये की लूट में भी गिरफ्तार तिलकराज शामिल था। यह गैंग दिल्ली के एसीपी ललित मोहन नेगी और यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर विपिन कुमार की हत्या करने की फिराक में था।

Conclusion:एसएसपी अजय साहनी के मु​ताबिक यह गैंग दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में कई लूट की घटनाएं कर चुका है। बताया गया कि दिल्ली में हुई लूट के छह करोड़ रूपये तिलकराज और हनी ने अपने पास रख लिए थे। इसको लेकर इनका विवाद शक्ति नायडू से हुआ था। शक्ति नायडू पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। वहीं दूसरी ओर शक्ति नायडू के साथी रवि उर्फ रविंद्र भूरा पर मेरठ पुलिस ने 25 हजार रुपये का घोषित किया है।

फोटो— गिरफ्तार आरोपी तिलकराज


नोट— इस स्टोरी में अभी बाइट नहीं हुई है, बाइट मिलते ही अपडेट करा दी जाएगी।


अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.