मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां युवती ने जिसके साथ कोर्ट मैरिज की थी परिवार वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक और युवती ने करीब एक साल पहले अपने प्रेम संबंध को रिश्ते में बदलते हुआ कोर्ट मैरिज की थी. लेकिन, परिजनों के समझाने पर युवती मान गई थी और प्रेमी को छोड़कर अपने घर पर रहने लगी थी. लेकिन, युवती के परिवार वाले युवक के परिवार से रंजिश रखने लगे थे. इसी रंजिश में बुधवार को पहले गाली-गलौज हुआ, फिर खूनी संघर्ष. इसमें लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या कर दी गई.
मामला मेरठ जनपद के हस्तिनापुर का है. हस्तिनापुर के एक मोहल्ले के रहने वाले प्रदीप का अपने पड़ोस की युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. एक साल पहले दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुई कोर्ट मैरिज भी कर ली थी. युवती के परिवार वालों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने अपनी बेटी को लोक-लाज का भय दिखाकर उसे समझा लिया. इसके बाद युवती अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए तैयार हो गई और परिवार वालों के साथ रहने लगी. लेकिन, परिवार वाले युवक और उसके परिजनों से रंजिश रखने लगे थे.
इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि युवती के परिजनों ने कोर्ट मैरिज कर चुकी अपनी बेटी को समझा लिया था. जिसके बाद उसने अपने प्रेमी का साथ छोड़ दिया था. जो भी कसमें दोनों ने साथ जीने मरने की खाई थीं उन जबको भुलाकर अपने माता पिता समेत परिवार के साथ रह रही थी. लेकिन, पूर्व में हुए घटनाक्रम की वजह से युवती का भाई विनय और उसके पिता कर्मवीर पड़ोसी प्रदीप और उसके परिवार से रंजिश रखने लगे थे.
बुधवार को जब प्रदीप बाजार से सामान लेकर लौट रहा था तब अपने घर के सामने से प्रदीप को गुजरते देख उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी. उसने इसका विरोध किया तो घर के अंदर से निकले लोगों ने प्रदीप पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. उसे पीटना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां हंगामा हो गया. इस जानलेवा हमले में पूर्व प्रेमिका के परिजनों ने प्रदीप को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई.
शोर सुनकर प्रदीप की मां प्रेमवती और उसका भाई तरुण भी मौके पर पहुंच गए. अपने भाई के साथ हो रही मारपीट के बाद तरुण बीच-बचाव करने लगा तो उसके साथ भी दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी, जिसके बाद दोनों पक्ष में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इसी दौरान गंभीर रूप से घायल प्रदीप, उसकी मां प्रेमवती और भाई तरुण को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया. प्रदीप की मां को भी आरोपी पक्ष ने बेरहमी से पीटा है, जिन्हें सीएचसी से गम्भीर हालत में जिला अस्पताल मेरठ रेफर किया गया.
दिनदहाड़े हुई इस घटना से कस्बे में तनाव है. पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. दो पक्ष में हो रही मारपीट की सूचना तभी पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पुलिस को दे दी. सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों पक्ष को शांत कराया. थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पक्ष से विनय (युवती का भाई) और उसके पिता कर्मवीर को हिरासत में लिया है.