ETV Bharat / state

गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की आलीशान कोठी ध्वस्त - Police station area

मेरठ में 2.5 रुपए का इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो की कोठी ध्वस्त कर दी गई है. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर एसपी सिटी, दो एसपी, सीओ और छह थानों की फोर्स मौजूद रही.

28 मार्च 2019 को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था बदन सिंह बद्दो
28 मार्च 2019 को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था बदन सिंह बद्दो
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 7:04 PM IST

मेरठ: यूपी के कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के अवैध आलीशान बंगला ध्वस्त कर दिया गया है. माफिया बदन सिंह बद्दो ढाई लाख का इनामी है और पिछले 20 महीनों से वह फरार चल रहा है. सबसे पहले उसकी संपत्ति को चिन्हिंत किया गया. इसके बाद पुलिस ने उसके अवैध आलीशान बंगले की कुर्की कर ली और अब उसे जमींदोज कर दिया गया है.

28 मार्च 2019 को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था बदन सिंह बद्दो

यह कार्रवाई मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के न्यू पंजाबी पुरा में की गई. 28 मार्च 2019 को पूर्वांचल की जेल से बदन सिंह बद्दो को गाजियाबाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. पेशी के दौरान जब पुलिस रास्ते में मुकुट महल होटल में खाने के लिए रुकी तो बद्दो ने 6 पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया और वहां से फरार हो गया. इस मामले में अभी तक 6 पुलिसकर्मी सहित 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने कहा, "अपराधियों की बेनामी संपत्ति पर पुलिस की पैनी निगाहें हैं. जरायम की दुनिया से अर्जित किए गए धन और उससे लिए संपत्ति पर पुलिस सख्त है. ऐसी संपत्ति को चिन्हिंत कर उनके जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है." आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने बद्दो के अवैध आलीशान बंगले के ध्वस्तीकरण को बदमाशों के लिए चेतावनी बताया. उन्होंने कहा, "जरायम की दुनिया से अगर संपत्ति अर्जित की जाएगी तो उसका यही हश्र होगा. अपराधियों और अपराध के लिए पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. यानी किसी भी स्तर पर अपराधियों और अपराधिक संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

मेरठ: यूपी के कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के अवैध आलीशान बंगला ध्वस्त कर दिया गया है. माफिया बदन सिंह बद्दो ढाई लाख का इनामी है और पिछले 20 महीनों से वह फरार चल रहा है. सबसे पहले उसकी संपत्ति को चिन्हिंत किया गया. इसके बाद पुलिस ने उसके अवैध आलीशान बंगले की कुर्की कर ली और अब उसे जमींदोज कर दिया गया है.

28 मार्च 2019 को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था बदन सिंह बद्दो

यह कार्रवाई मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के न्यू पंजाबी पुरा में की गई. 28 मार्च 2019 को पूर्वांचल की जेल से बदन सिंह बद्दो को गाजियाबाद कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. पेशी के दौरान जब पुलिस रास्ते में मुकुट महल होटल में खाने के लिए रुकी तो बद्दो ने 6 पुलिसकर्मियों को शराब पिलाकर नशे में धुत कर दिया और वहां से फरार हो गया. इस मामले में अभी तक 6 पुलिसकर्मी सहित 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने कहा, "अपराधियों की बेनामी संपत्ति पर पुलिस की पैनी निगाहें हैं. जरायम की दुनिया से अर्जित किए गए धन और उससे लिए संपत्ति पर पुलिस सख्त है. ऐसी संपत्ति को चिन्हिंत कर उनके जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है." आईजी मेरठ रेंज प्रवीण कुमार ने बद्दो के अवैध आलीशान बंगले के ध्वस्तीकरण को बदमाशों के लिए चेतावनी बताया. उन्होंने कहा, "जरायम की दुनिया से अगर संपत्ति अर्जित की जाएगी तो उसका यही हश्र होगा. अपराधियों और अपराध के लिए पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. यानी किसी भी स्तर पर अपराधियों और अपराधिक संपत्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.