मेरठः जिले में बुधवार को एक दुष्कर्म पीड़िता ने एसएसपी की गाड़ी के आगे धरना प्रदर्शन किया. दरअसल पीड़िता का आरोप है कि उसने अपने भाई, भाभी समेत सात परिजनों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था लेकिन थाने में तहरीर के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने वीडियो किया वायरल
दुष्कर्म मामले में पुलिस प्रशासन शांत
- मामला जिले के ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है.
- जहा एक दुष्कर्म पीड़िता एसएसपी की गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गई.
- पीड़िता ने मामले की तहरीर थानेदार और चौकी इंचार्ज को दी थी.
- थाने में तहरीर देने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई.
- हालांकि एसएसपी ने पूरे मामले में सीओ ब्रह्मपुरी को सुनिश्चित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं
क्या था पूरा मामला
मामला जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का है. जहां एक युवती को उसकी भाभी और भाई समेत अन्य परिजनों ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी. पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की. जिससे क्षुब्ध होकर पीड़िता एसएसपी की गाड़ी के आगे धरने पर बैठ गई.