हापुड़: जनपद के दक्षिण सीट से लगातार दो बार विधायक चुने गए ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर हापुड़ के पिलखुवा की टेक्सटाइल सिटी पहुंचे. टेक्सटाइल सिटी पहुंचकर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने व्यापारियों से वार्ता की. साथ ही उनकी समस्याएं सुनी, जिसके बाद ईटीवी भारत ने ऊर्जा विभाग के राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर से खास बातचीत की. मंत्री ने कहा कि सुझावों की हमेशा आवश्यकता रहती है. जहां-जहां सुझाव मिलते हैं, उनसे ही हम आगे बढ़ते हैं.
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में पिलखुवा का एक बड़ा नाम रहा है. वहां पर हमने व्यापारियों से वार्ता की है. बिजली की समस्याओं के बारे में व्यापारियों ने बताया है, जिनका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून व्यवस्था और सुरक्षा उत्तर प्रदेश में बढ़ी है, जिससे व्यापारी खुश हैं.
यह भी पढ़ें- Muharram पर लगी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी, तस्वीरें देख छलक पड़े आंसू
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार पर बोलते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में अगर भ्रष्टाचार के सबूत किसी के खिलाफ मिले हैं तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्रवाई हुई है. हम भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश करने में लगे हैं, जहां भी शिकायतें आएंगी और उन शिकायतों के साथ साक्ष्य मिलेंगे तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप