मेरठः जनपद के थाना परतापुर थाना क्षेत्र में एक किसान के बेटे ने गांव का नाम रोशन कर दिया है. किसान के बेटे प्रदीप कुमार का चयन सीमा सशस्त्र बल में इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है. पिता ने पूरे परिवार के साथ बेटे के चयन होने पर जश्न मनाया. पिता का कहना है कि बेटे ने परिवार के साथ ही पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है.
थाना परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव निवासी बदले सिंह एक किसान हैं. किसान बदले सिंह के दो बेटियां और दो बेटे हैं. बेटियों की शादी हो चुकी है, जो अपने ससुराल में रहती हैं. इसके अलावा बड़ा बेटा संदीप सिंह पेशे से डॉक्टर है, जो मेरठ में प्रैक्टिस करता है. वहीं, सबसे छोटा बेटा प्रदीप कुमार का चयन सीमा सशस्त्र बल में इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है. पिता बदले सिंह ने कहा कि उनके बेटे प्रदीप के चयन ने उनका गर्व से सीना चौड़ा कर दिया है. अब उनके दोनो बेटे देश की सेवा करेंगे.
किसान बदले सिंह ने बताया कि उनका बेटा प्रदीप कुमार ग्रेजुएशन के बाद देश की सेवा करने का मन बना लिया था. इसके लिए वह पढ़ाई कर रहा था. आज बेटे के चयन की खुशी में घर परिवार में खुशी की लहर है. उनके रिश्तेदार बेटे और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा आसपास के परिवार के लोग भी उन्हें मिठाई लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं. उनके दोनों बेटों ने गांव का नाम रोशन कर दिया है.
यह भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने निभाई परंपराः नई नवेली दुल्हन को मुंह दिखाई में दिया आवास