ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री को जिंदा जलाने की धमकी देने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार - मंत्री सोमेंद्र तोमर

सपा नेता ने प्रदेश सरकार के राज्य उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर (Minister Somendra Tomar) को जिंदा जलाने का बयान दिया था. मेरठ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा नेता को दिल्ली से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 2:22 PM IST

एसएसपी ने बताया.

मेरठ: शहर में नगर निगम की बैठक में पार्षदों के बीच मारपीट का मामला शांत नहीं हुआ है. वहीं, प्रदेश सरकार के राज्य उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने के सपा नेता के बयान पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को रविवार की रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पुलिस सपा नेता को कोर्ट में पेश कर रही है.

ि
मुकेश सिद्धार्थ.

नगर निगम में पार्षदों से मारपीट के मामले में शनिवार को डीएम कार्यालय मेरठ के बाहर विपक्ष के नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इन नेताओं में समाजवादी पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ भी शामिल थे. सपा नेता पार्षदों के मारपीट मामले में राज्य ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने अपने संबोधन में गिरफ्तारी न होने पर राज्य मंत्री को जिंदा जलाने का बयान दिया था. इस मामले में सपा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की थी. शनिवार को ही सपा नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भड़काऊ भाषण देने और व्यक्ति की छवि धूमिल करने का मामला दर्ज कर लिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा नेता फरार चल रहे थे.

मेरठ पुलिस सपा नेता की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली की सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ दिल्ली में छिपकर अग्रिम जमानत के प्रयास में लगे हुए हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें रविवार की देर रात दिल्ली से गिरप्तार कर लिया. इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं, मुकेश सिद्धर्थ ने देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया कि "उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. संघर्ष का ये रास्ता उनके लिए नया नहीं है. आप समझौते करते रहना. मैं फिर भी आपके लिये लाखों बार लड़ता रहूंगा. जेल जाने को तैयार हूं. समाज के लिये मरने को तैयार हूं. मैंने किसी समाज के खिलाफ कुछ नहीं बोला, सिर्फ उस मानती के खिलाफ बोला, जिसने मेरे समाज के नौजवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा. फिर भी समाज को मुझसे शिकायत है तो माफी मांगता हूं. अगर मैं सही हूं तो मैं अपने समाज से सुबह थाना सिविल लाइन आने का आह्वान करता हूं".

इस पूरे मामले में एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने कहा कि 6 जनवरी को प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने बहुत ही भड़काऊ भाषण दिया था. भाषण में बहुत ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था, इस भाषण के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके सातथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं- फिल्मी स्टाइल में 30 लाख से भरा एटीएम उखाड़ पिकअप पर लाद निकल भागे चोर

यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन में धमाका, VIDEO: रिपेयर करते समय फटा, आग की लपटों से बाल-बाल बचा दुकानदार

एसएसपी ने बताया.

मेरठ: शहर में नगर निगम की बैठक में पार्षदों के बीच मारपीट का मामला शांत नहीं हुआ है. वहीं, प्रदेश सरकार के राज्य उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने के सपा नेता के बयान पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ को रविवार की रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को पुलिस सपा नेता को कोर्ट में पेश कर रही है.

ि
मुकेश सिद्धार्थ.

नगर निगम में पार्षदों से मारपीट के मामले में शनिवार को डीएम कार्यालय मेरठ के बाहर विपक्ष के नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. इन नेताओं में समाजवादी पार्टी के नेता मुकेश सिद्धार्थ भी शामिल थे. सपा नेता पार्षदों के मारपीट मामले में राज्य ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर के गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने अपने संबोधन में गिरफ्तारी न होने पर राज्य मंत्री को जिंदा जलाने का बयान दिया था. इस मामले में सपा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने उनके बयान की आलोचना की थी. शनिवार को ही सपा नेता के खिलाफ सिविल लाइन थाने में भड़काऊ भाषण देने और व्यक्ति की छवि धूमिल करने का मामला दर्ज कर लिया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद सपा नेता फरार चल रहे थे.

मेरठ पुलिस सपा नेता की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली की सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ दिल्ली में छिपकर अग्रिम जमानत के प्रयास में लगे हुए हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें रविवार की देर रात दिल्ली से गिरप्तार कर लिया. इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुकेश सिद्धार्थ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

वहीं, मुकेश सिद्धर्थ ने देर रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया कि "उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. संघर्ष का ये रास्ता उनके लिए नया नहीं है. आप समझौते करते रहना. मैं फिर भी आपके लिये लाखों बार लड़ता रहूंगा. जेल जाने को तैयार हूं. समाज के लिये मरने को तैयार हूं. मैंने किसी समाज के खिलाफ कुछ नहीं बोला, सिर्फ उस मानती के खिलाफ बोला, जिसने मेरे समाज के नौजवानों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा. फिर भी समाज को मुझसे शिकायत है तो माफी मांगता हूं. अगर मैं सही हूं तो मैं अपने समाज से सुबह थाना सिविल लाइन आने का आह्वान करता हूं".

इस पूरे मामले में एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने कहा कि 6 जनवरी को प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति ने बहुत ही भड़काऊ भाषण दिया था. भाषण में बहुत ही आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था, इस भाषण के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके सातथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढे़ं- फिल्मी स्टाइल में 30 लाख से भरा एटीएम उखाड़ पिकअप पर लाद निकल भागे चोर

यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन में धमाका, VIDEO: रिपेयर करते समय फटा, आग की लपटों से बाल-बाल बचा दुकानदार

Last Updated : Jan 8, 2024, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.