ETV Bharat / state

बरेली में सोते समय लेखपाल जिंदा जला, सिगरेट से आग लगने की आशंका - FIRE IN BAREILLY

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच में जुटी.

लेखपाल की सोते वक्त जिंदा जलकर हुई मौत
लेखपाल की सोते वक्त जिंदा जलकर हुई मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 3:40 PM IST

बरेली: जिले के कोतवाली क्षेत्र में कमरे में सोते वक्त बिस्तर में आग लगने से चकबंदी लेखपाल की जलकर मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, प्रथम दृश्य में सिगरेट या बीड़ी पीने के चलते बिस्तर में आग लगने से हादसा से होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बरेली की बहेड़ी तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल अजय वीर सिंह कोतवाली क्षेत्र में एक पीजी के कमरे में किराये पर रहते थे. बताया जा रहा है कि अजय वीर सिंह नशे के आदि थे और उसके साथ बीड़ी और सिगरेट भी जमकर पिया करते थे.

गुरुवार रात पास के अन्य कमरों में रहने वाले लोगों ने जब लेखपाल के कमरे से बदबू के साथ धुंआ निकलता देखा तो आग लगने की जानकारी हुई. इसके बाद जब कमरे में दरवाजा खोल कर देखा, तो चकबंदी लेखपाल अजय वीर सिंह फोल्डिंग पर बिस्तर पर ही जल रहे थे. आग ने उनको अपनी चपेट में ले किया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की लेखपाल अजय वीर सिंह की बिस्तर पर ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि चकबंदी लेखपाल अजय वीर सिंह नशे के आदि थे और कुछ समय पहले उनकी तबीयत भी खराब हुई थी, जिसके चलते काफी कमजोर हो गए थे. अनुमान है कि शराब के नशे में बीड़ी पीने के दौरान बिस्तर में आग लगी होगी. इसके बाद उनकी जलकर मौत हो गई. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

बरेली: जिले के कोतवाली क्षेत्र में कमरे में सोते वक्त बिस्तर में आग लगने से चकबंदी लेखपाल की जलकर मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, प्रथम दृश्य में सिगरेट या बीड़ी पीने के चलते बिस्तर में आग लगने से हादसा से होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

जानकारी के अनुसार, बरेली की बहेड़ी तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल अजय वीर सिंह कोतवाली क्षेत्र में एक पीजी के कमरे में किराये पर रहते थे. बताया जा रहा है कि अजय वीर सिंह नशे के आदि थे और उसके साथ बीड़ी और सिगरेट भी जमकर पिया करते थे.

गुरुवार रात पास के अन्य कमरों में रहने वाले लोगों ने जब लेखपाल के कमरे से बदबू के साथ धुंआ निकलता देखा तो आग लगने की जानकारी हुई. इसके बाद जब कमरे में दरवाजा खोल कर देखा, तो चकबंदी लेखपाल अजय वीर सिंह फोल्डिंग पर बिस्तर पर ही जल रहे थे. आग ने उनको अपनी चपेट में ले किया था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की लेखपाल अजय वीर सिंह की बिस्तर पर ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि चकबंदी लेखपाल अजय वीर सिंह नशे के आदि थे और कुछ समय पहले उनकी तबीयत भी खराब हुई थी, जिसके चलते काफी कमजोर हो गए थे. अनुमान है कि शराब के नशे में बीड़ी पीने के दौरान बिस्तर में आग लगी होगी. इसके बाद उनकी जलकर मौत हो गई. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें: चचेरे भाई ने रची अपहरण की साजिश; बिजनेसमैन को बांदा से लेकर पहुंचे बरेली, 8 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: गश्त के दौरान पुलिस जीप को वाहन ने मारी टक्कर, बरेली में तीन पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.