मेरठ : जिले के गंगानगर में रहने वाले नगर निगम के ठेकेदार ने आत्महत्या कर ली. कमरे में उसका शव मिला. ठेकेदार मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. ठेकेदार ने यह कदम क्याें उठाया, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है.
थानाध्यक्ष गंगानगर डीपी सिंह का कहना है कि नगर निगम में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर निवासी दिवेश अग्रवाल कई वर्षों से ठेकेदारी कर रहे थे. वह गंगानगर में किराए के मकान में रहते थे. मंगलवार की दोपहर काफी देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो मकान मालिक को चिंता हुई. इस पर उन्हाेंने पुलिस को सूचित किया. इस दौरान परिवार के लाेग भी दिवेश के माेबाइल पर फाेन कर रहे थे. फाेन रिसीव न हाेने पर उन्हाेंने मकान मालिक काे फाेन करना शुरू कर दिया. मकान मालिक दिवेश के कमरे से बाहर से आवाज भी लगाई, इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुला.
पुलिस ने दरवाजा किसी तरह खोलकर देखा ताे देवेश का शव पड़ा हुआ था. अब तक कि पड़ताल में यह बात निकलकर सामने आई है कि दिवेश अग्रवाल मेरठ नगर निगम में मॉडर्न इंजीनियरिंग कंपनी के लिए निर्माण कराने का कार्य कर रहे थे. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम में लगभग 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्य के तहत निर्माण कार्य दिवेश ने ही कराए थे. जिला रोड पर लोहिया पार्क, मलयाना में नाला निर्माण समेत दर्जन भर से अधिक कार्य कराए थे.
पूरे मामले में सीओ देहात देवेश सिंह का कहना है कि शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या प्रतीत हो रहा है. ठेकेदार ने यह कदम क्याें उठाया, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है. फिलहाल परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर ज्यादा समय बिताती थी पत्नी, नाराज पति से हुई तकरार तो दे दी जान