ETV Bharat / state

जानिए, मेरठ की बेटी रिया ने कैसे दादी के कुंडल छीनने वाले बदमाशों को चटाई धूल

मेरठ में सरेबाजार बदमाशों से भिड़ने वाली रिया सुर्खियों में है. परिवार के लोगों को रिया की बहादुरी पर गर्व है. ईटीवी भारत ने सोमवार को रिया और उसके परिवार के लोगों से बात की.

मेरठ की बेटी रिया
मेरठ की बेटी रिया
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 1:49 PM IST

मेरठ: सरेबाजार बदमाशों से भिड़कर उनसे लोहा लेने वाली मेरठ की मर्दानी रिया सुर्खियों में हैं. परिवार बेटी की बहादुरी से जहां गौरवांवित महसूस कर रहा है, वहीं बेटी रिया द्वारा अपनी दादी के कुंडल वापस लेने के हौसले को हर कोई सलाम कर रहा है. ईटीवी भारत ने रिया और उसके परिजनों के साथ बातचीत की.

मेरठ की रिया और उसके परिजनों से बातचीत

शनिवार को रिया अपनी दादी मां के साथ मोदीनगर से मेरठ पहुंची थी. यहां बाइक सवार बदमाशों ने रिया की दादी मां से उनके कान से दौनों कुंडल झपटकर भागने की कोशिश की थी. लेकिन, सरेबाजार कुंडल लूट कर भागने वाले दोनों बाइक सवारों से रिया भिड़ गई थी. रिया ने दोनों से डटकर मुकाबला किया. रिया ने एक युवक को तो दे दनादन थप्पड़ों की बौछार से काबू में भी कर लिया था.
इतना ही नहीं रिया ने एक कुंडल तो उसी वक्त बदमाशों से छीन लिया था. बदहवास दोनों बदमाश वहां से हड़बड़ाकर किसी तरह भागने में कामयाब हो गए थे.

इस घटना में रिया की दादी को भी चोटें आई थीं. पुलिस ने इसमें तत्परता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए दोनों बदमाशों को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. अब दूसरा कुंडल भी रिया की दादी का मिलने जा रहा है. जैसे ही यह सूचना शहरवासियों को हुई तो उन्होंने रिया के घर पहुंच कर उसका अभिनंदन किया. अलग-अलग समाजसेवी संगठनों से लोग इस बहादुर बेटी के हौसले और जज्बे को सलाम करने पहुंच रहे हैं.

ईटीवी भारत ने रिया और उसकी दादी सहित परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की. रिया ने बताया कि वो रिक्शा से जा रही थी. उसने बताया कि हैरानी की बात तो यह है कि लोग तमाशबीन बने रहे. वीडियो बनाते रहे. लेकिन, किसी ने उन बदमाशों को रोकने का प्रयास नहीं किया. गौरतलब है कि रिया मूल रूप से लाल कुर्ती के छोटा बाजार स्थित मैदा मोहल्ला की रहने वाली है. जोकि अपनी मां के साथ करीब 13 साल से गाजियाबाद के मोदी नगर स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहती है.

रिया अपनी दादी मां संतोष अग्रवाल के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने मेरठ के लालकुर्ती आई थी. घर से कुछ दूरी पर ही बाइक सवार बदमाशों ने संतोष अग्रवाल के कानों के कुंडल खींच लिए. रिया उनसे भिड़ गई थी. रिया की दादी का कहना है कि उन्हें अपनी पोती पर फक्र है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि हर बेटी इतनी ताकतवर हो और इसी तरह से मुकाबला करें. रिया की दादी सन्तोष का कहना है कि जो लोग बेटियों को बेटों से कम आंकते हैं, उनके लिए उनकी पोती एक नजीर है.

रिया के चाचा वरुण ने बताया कि पुलिस ने भी इस पूरे मामले में जिस तरह से आनन फानन में कार्रवाई की वो भी सरहानीय है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद पकड़ चुकी है. रिया के चाचा वरुण ने बताया कि बेहद ही शर्म की बात है कि जब रिया दो-दो बदमाशों को बाइक से गिराकर मुकाबला कर रही थी तो लोग तमाशबीन बनकर खड़े थे.

यह भी पढ़ें: मेरठ में लुटेरों से भिड़ी छात्रा, सीसीटीवी में कैद हुआ लाइव वीडियो...

रिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कभी भी डरना नहीं चाहिए. हिम्मत दिखानी चाहिए. रिया ने बताया कि वो अभी एम कॉम कर रही है. साथ ही सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही है. रिया के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है. ऐसे में कहीं न कहीं परिवार का बोझ उठाने की जिम्मेदारी भी रिया पर है. रिया को लगातार लोग सम्मानित कर रहे हैं. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी रिया को आज सम्मानित किया.

मेरठ: सरेबाजार बदमाशों से भिड़कर उनसे लोहा लेने वाली मेरठ की मर्दानी रिया सुर्खियों में हैं. परिवार बेटी की बहादुरी से जहां गौरवांवित महसूस कर रहा है, वहीं बेटी रिया द्वारा अपनी दादी के कुंडल वापस लेने के हौसले को हर कोई सलाम कर रहा है. ईटीवी भारत ने रिया और उसके परिजनों के साथ बातचीत की.

मेरठ की रिया और उसके परिजनों से बातचीत

शनिवार को रिया अपनी दादी मां के साथ मोदीनगर से मेरठ पहुंची थी. यहां बाइक सवार बदमाशों ने रिया की दादी मां से उनके कान से दौनों कुंडल झपटकर भागने की कोशिश की थी. लेकिन, सरेबाजार कुंडल लूट कर भागने वाले दोनों बाइक सवारों से रिया भिड़ गई थी. रिया ने दोनों से डटकर मुकाबला किया. रिया ने एक युवक को तो दे दनादन थप्पड़ों की बौछार से काबू में भी कर लिया था.
इतना ही नहीं रिया ने एक कुंडल तो उसी वक्त बदमाशों से छीन लिया था. बदहवास दोनों बदमाश वहां से हड़बड़ाकर किसी तरह भागने में कामयाब हो गए थे.

इस घटना में रिया की दादी को भी चोटें आई थीं. पुलिस ने इसमें तत्परता दिखाई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए दोनों बदमाशों को एक एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. अब दूसरा कुंडल भी रिया की दादी का मिलने जा रहा है. जैसे ही यह सूचना शहरवासियों को हुई तो उन्होंने रिया के घर पहुंच कर उसका अभिनंदन किया. अलग-अलग समाजसेवी संगठनों से लोग इस बहादुर बेटी के हौसले और जज्बे को सलाम करने पहुंच रहे हैं.

ईटीवी भारत ने रिया और उसकी दादी सहित परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की. रिया ने बताया कि वो रिक्शा से जा रही थी. उसने बताया कि हैरानी की बात तो यह है कि लोग तमाशबीन बने रहे. वीडियो बनाते रहे. लेकिन, किसी ने उन बदमाशों को रोकने का प्रयास नहीं किया. गौरतलब है कि रिया मूल रूप से लाल कुर्ती के छोटा बाजार स्थित मैदा मोहल्ला की रहने वाली है. जोकि अपनी मां के साथ करीब 13 साल से गाजियाबाद के मोदी नगर स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहती है.

रिया अपनी दादी मां संतोष अग्रवाल के साथ परिवार के अन्य सदस्यों से मिलने मेरठ के लालकुर्ती आई थी. घर से कुछ दूरी पर ही बाइक सवार बदमाशों ने संतोष अग्रवाल के कानों के कुंडल खींच लिए. रिया उनसे भिड़ गई थी. रिया की दादी का कहना है कि उन्हें अपनी पोती पर फक्र है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि हर बेटी इतनी ताकतवर हो और इसी तरह से मुकाबला करें. रिया की दादी सन्तोष का कहना है कि जो लोग बेटियों को बेटों से कम आंकते हैं, उनके लिए उनकी पोती एक नजीर है.

रिया के चाचा वरुण ने बताया कि पुलिस ने भी इस पूरे मामले में जिस तरह से आनन फानन में कार्रवाई की वो भी सरहानीय है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद पकड़ चुकी है. रिया के चाचा वरुण ने बताया कि बेहद ही शर्म की बात है कि जब रिया दो-दो बदमाशों को बाइक से गिराकर मुकाबला कर रही थी तो लोग तमाशबीन बनकर खड़े थे.

यह भी पढ़ें: मेरठ में लुटेरों से भिड़ी छात्रा, सीसीटीवी में कैद हुआ लाइव वीडियो...

रिया ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि कभी भी डरना नहीं चाहिए. हिम्मत दिखानी चाहिए. रिया ने बताया कि वो अभी एम कॉम कर रही है. साथ ही सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही है. रिया के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है. ऐसे में कहीं न कहीं परिवार का बोझ उठाने की जिम्मेदारी भी रिया पर है. रिया को लगातार लोग सम्मानित कर रहे हैं. मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी रिया को आज सम्मानित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.