मेरठ : प्रेम-प्रसंग में हुई किशोरी की मौत का राज पुलिस ने खोल दिया है. मेरठ जिले की नौचंदी पुलिस ने किशोरी की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी विनीत भटनागर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है.
दरअसल, नौचंदी थाना क्षेत्र के कुटी चौराहा निवासी एक किशोरी की शनिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोप है, कि किशोरी के प्रेमी सूरज ने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया था. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी, हालत बिगड़ने के बाद किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी थी. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी.
इस संबंध एसपी विनीत भटनागर ने बताया, कि पुलिस ने सूरज नाम के एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बाताया, कि उसका नौचंदी थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी लगभग 2 साल से किशोरी के संपर्क में था. दो दिन पहले किशोरी कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी. घटना के बाद किशोरी के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस इस केस की छानबीन कर रही थी.
इसी बीच किशोरी गंभीर अवस्था में सड़क के किनारे पड़ी मिली थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किशोरी की बीते शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पूछताछ में पता चला है, कि पकड़ा गया आरोपी सूरज किशोरी से छुटकारा पाना चाहता था. इसीलिए उसने धोखे से उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया था. जिसके बाद आरोपी कोशोरी को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गया था. इस घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गईं थीं. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.