ETV Bharat / state

मेरठ में छात्रा अपहरणकांड का खुलासा, पिता ने ही किया था बेटी को किडनैप - मेरठ में पिता ने ही किया था बच्ची का किडनैप

मेरठ में छात्रा के अपरहणकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पिता ने ही अपनी बेटी का अपहरण किया था. बच्ची के माता पिता में अनबन रहती है. पुलिस ने बच्ची को बुलंदशहर से बरामद कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 1:14 PM IST

मेरठ: जिले में गुरुवार को कुछ कार सवार लोगों ने 6वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया. एसपी सिटी इस मामले की जांच में जुटे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की जांच के बाद बताया कि बच्ची का पिता ही अपहरणकर्ता (Kidnapping of girl in Meerut) निकला.

इस मामले में पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है. पिता बच्ची का अपहण करके उसे बुलंदशहर ले गया था. यह घटना थाना रेलवे रोड मेरठ (Kidnapping of girl in Meerut Thana Railway Road) क्षेत्र की है. बता दें कि जैन नगर स्थित महावीर शिक्षा सदन की 6वीं कक्षा की छात्रा पूजा चौधरी का अपहरण कर लिया गया. अपहरण की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. वहीं, एसपी सिटी पीयूष सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इलाके के सीसीटीवी खंगाले. बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि पति पत्नी का आपस में विवाद है.

पढ़ें- आजमगढ़ में आशा कार्यकर्ताओं में जमकर हुई मारपीट, Video Viral

पति बुलंदशहर में रहता है और उनकी पत्नी मेरठ के (Meerut student kidnapping case) रोहटा रोड पर रहती है. परिजनों ने पिता पर ही अपहरण की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने बच्ची के पिता से पूछताछ की. पिता ने पुलिस को सब सच बता दिया. छात्रा के पिता ने बताया कि अपनी बच्ची को हासिल करने के लिए उसने अपहरण की साजिश रची थी. वह बच्ची को अपने साथ बुलंदशहर ले गया. मेरठ पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की मां तहरीर देती है तो उस पर कार्रवाई भी होगी.

पढ़ें- लखनऊ में सहकारी बैंक से 146 करोड़ की जालसाजी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

मेरठ: जिले में गुरुवार को कुछ कार सवार लोगों ने 6वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर लिया. एसपी सिटी इस मामले की जांच में जुटे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे की जांच के बाद बताया कि बच्ची का पिता ही अपहरणकर्ता (Kidnapping of girl in Meerut) निकला.

इस मामले में पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है. पिता बच्ची का अपहण करके उसे बुलंदशहर ले गया था. यह घटना थाना रेलवे रोड मेरठ (Kidnapping of girl in Meerut Thana Railway Road) क्षेत्र की है. बता दें कि जैन नगर स्थित महावीर शिक्षा सदन की 6वीं कक्षा की छात्रा पूजा चौधरी का अपहरण कर लिया गया. अपहरण की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. वहीं, एसपी सिटी पीयूष सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इलाके के सीसीटीवी खंगाले. बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि पति पत्नी का आपस में विवाद है.

पढ़ें- आजमगढ़ में आशा कार्यकर्ताओं में जमकर हुई मारपीट, Video Viral

पति बुलंदशहर में रहता है और उनकी पत्नी मेरठ के (Meerut student kidnapping case) रोहटा रोड पर रहती है. परिजनों ने पिता पर ही अपहरण की आशंका जताई. इसके बाद पुलिस ने बच्ची के पिता से पूछताछ की. पिता ने पुलिस को सब सच बता दिया. छात्रा के पिता ने बताया कि अपनी बच्ची को हासिल करने के लिए उसने अपहरण की साजिश रची थी. वह बच्ची को अपने साथ बुलंदशहर ले गया. मेरठ पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की मां तहरीर देती है तो उस पर कार्रवाई भी होगी.

पढ़ें- लखनऊ में सहकारी बैंक से 146 करोड़ की जालसाजी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.