ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में मिला घायल तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत - मेरठ खबर

मेरठ के परीक्षितगढ़ रेंज क्षेत्र के गांव नीमका-कुंडा में मंगलवार को घायल तेंदुआ मिलने से दहशत फैल गई. उसकी गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान थे. वन विभाग की टीम ने उसे बेहोश किया और इलाज के बाद मेरठ ले गए. बाद में उसे लायन सफारी इटावा की कार्रवाई की जा रही है.

गन्ने के खेत में मिला घायल तेंदुआ
गन्ने के खेत में मिला घायल तेंदुआ
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 8:08 AM IST

मेरठ: जिले के परीक्षितगढ़ रेंज में मंगलवार को एक घायल तेंदुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी. एहतियात बरतते हुए वन विभाग व पशु चिकित्साधिकारियों की टीम ने बेहोश कर उसे उपचार दिया. उपचार के बाद उसे इटावा के लायन सफारी भेजने की कार्रवाई वन विभाग की टीम कर रही है.

मेरठ वन विभाग की परीक्षितगढ़ रेंज के अंतर्गत नीमका कुंडा गांव में मंगलवार को एक तेंदुआ के घायलावस्था में होने की जानकारी वन विभाग की टीम को मिली. बता दें कि एक गन्ने के खेत में घायलावस्था में तेंदुआ पड़ा कराह रहा था. प्रभागीय वन अधिकारी मेरठ रेंज के द्वारा वन विभाग की टीम के साथ साथ तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम को भी मौके पर बुलवाया गया.

इस दौरान वन विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने लखनऊ स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय सम्पर्क साधा व वहां से अनुमति लेकर तेंदुए को बेहोश कर उसका उपचार किया गया. इस दौरान तमाम सुरक्षा के उपाय भी वन विभाग व पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा किए गए थे.

गन्ने के खेत में मिला घायल तेंदुआ

इस बारे में डीएफओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपचार के साथ-साथ अब तेंदुआ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को विभाग की तरफ से तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से इस सम्बंध में आवश्यक अनुमति हासिल कर ली गई है. अब तेंदुए को इटावा स्थित लॉयन सफ़ारी के लिए भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-जब रात के अंधेरे में बाघ ने लगाई दौड़, खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल

डीएफओ ने बताया कि तेंदुए का अब उपचार भी इटावा स्थित लायन सफ़ारी में किया जाएगा. डीएफओ ने कहा कि ये जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर तेंदुआ घायल कैसे हुआ, उन्होंने कहा कि अगर तेंदुए को घायल करने में किसी व्यक्ति या समूह का रोल पाया गया, तो ऐसे लोगों की शिनाख्त कर नियम के मुताबिक सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जिले के परीक्षितगढ़ रेंज में मंगलवार को एक घायल तेंदुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दी. एहतियात बरतते हुए वन विभाग व पशु चिकित्साधिकारियों की टीम ने बेहोश कर उसे उपचार दिया. उपचार के बाद उसे इटावा के लायन सफारी भेजने की कार्रवाई वन विभाग की टीम कर रही है.

मेरठ वन विभाग की परीक्षितगढ़ रेंज के अंतर्गत नीमका कुंडा गांव में मंगलवार को एक तेंदुआ के घायलावस्था में होने की जानकारी वन विभाग की टीम को मिली. बता दें कि एक गन्ने के खेत में घायलावस्था में तेंदुआ पड़ा कराह रहा था. प्रभागीय वन अधिकारी मेरठ रेंज के द्वारा वन विभाग की टीम के साथ साथ तत्काल पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम को भी मौके पर बुलवाया गया.

इस दौरान वन विभाग के जिम्मेदार अफसरों ने लखनऊ स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव उत्तर प्रदेश लखनऊ मुख्यालय सम्पर्क साधा व वहां से अनुमति लेकर तेंदुए को बेहोश कर उसका उपचार किया गया. इस दौरान तमाम सुरक्षा के उपाय भी वन विभाग व पशु चिकित्सकों की टीम के द्वारा किए गए थे.

गन्ने के खेत में मिला घायल तेंदुआ

इस बारे में डीएफओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपचार के साथ-साथ अब तेंदुआ को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने को विभाग की तरफ से तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश मुख्यालय से इस सम्बंध में आवश्यक अनुमति हासिल कर ली गई है. अब तेंदुए को इटावा स्थित लॉयन सफ़ारी के लिए भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-जब रात के अंधेरे में बाघ ने लगाई दौड़, खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल

डीएफओ ने बताया कि तेंदुए का अब उपचार भी इटावा स्थित लायन सफ़ारी में किया जाएगा. डीएफओ ने कहा कि ये जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर तेंदुआ घायल कैसे हुआ, उन्होंने कहा कि अगर तेंदुए को घायल करने में किसी व्यक्ति या समूह का रोल पाया गया, तो ऐसे लोगों की शिनाख्त कर नियम के मुताबिक सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.