ETV Bharat / state

मेरठ: पति ने साले के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट - murder in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक पति ने साले के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

पत्नी की हत्या.
पत्नी की हत्या.
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 4:07 PM IST

मेरठ: जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में पति ने साले के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दरसल, अवैध संबंधों के शक पर पति ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार थाना परतापुर क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में आरोपी अपनी पत्नी के साथ रहता था. दरअसल आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था कि उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है और पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध है. उसने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी.

आरोपी ने पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया था. रविवार को आरोपी पति ने पत्नी के भाई के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति और मृतका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों के शक में हत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है.

मेरठ: जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में पति ने साले के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. दरसल, अवैध संबंधों के शक पर पति ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार थाना परतापुर क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में आरोपी अपनी पत्नी के साथ रहता था. दरअसल आरोपी को अपनी पत्नी पर शक था कि उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं है और पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध है. उसने अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी.

आरोपी ने पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में भी देख लिया था. रविवार को आरोपी पति ने पत्नी के भाई के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पति और मृतका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों के शक में हत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.