मेरठ : जिले में नए साल 2024 की शुरुआत एक हादसे के साथ हुई है. थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में देर रात रिटायर्ड फौजी के घर में रखी मोमबत्ती से अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. पूरा घर आग की चपेट में आकर खाक हो गया. पड़ोसी ने जब घर में आग लगते देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई.
आग से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख : कंकड़खेड़ा थाना क्षेत्र मोहल्ला के खटिकपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. मकान के अंदर जल रही मोमबत्ती की वजह से मकान में आग लग गई और मकान में बेसुध रिटायर्ड फौजी की जलकर मौत हो गई. जब फौजी के मकान में आग की लपटें निकलती देखीं तो आग बुझाने का प्रयास किया. जिसके बाद आस पास के लोगों ने पुलिस व फायरब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक मकान जल कर राख हो गया. आग लगने से रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. सूचना मिलते ही एसपी सिटी ओर सीओ दोराला मौके पर पहुंचे. कंकड़खेड़ा के रोहटा रोड स्थित मोहल्ला खटिकपुर कॉलोनी में रिटायर्ड फौजी विजय कुमार एक किराये के मकान में रह रहे थे. आस-पास के लोगों का कहना है कि फौजी पिछले कई वर्षों से मकान में किराये पर रहता है. लोगों ने बताया कि मोमबत्ती से बिस्तर में आग लग गई थी. आग इतनी जबरदस्त थी कि रिटायर्ड फौजी की जान नहीं बचाई जा सकी और जलकर मौत हो गई. राहगीरों के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन आग पर किसी तरह काबू नहीं पाया जा सका. आग से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और फौजी की भी मौत हो गई.
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि 'आसपास के लोगों का कहना है कि आग मोमबत्ती के कारण लगी थी. आग की चपेट में एक व्यक्ति भी आ गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. जांच चल रही है.'
यह भी पढ़ें : Lucknow News : महंगी शराब पीकर रिटायर्ड फौजी के घर में सो गया चोर, लॉकअप में खुली आंख