मेरठ: कोरोना संक्रमण काल में चारो तरफ महंगाई की मार झेल रही जनता को, एक और झटका एनएचएआई ने देने की तैयारी कर ली है. अब हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा. हाईवे पर चलने के लिए टोल पर अब अधिक शुल्क देना होगा. टोल कंपनी ने टोल में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा है. प्रस्ताव भेजने के बाद अब एनएचएआई की सहमति का इंतजार किया जा रहा है. सहमति मिलने के बाद एक जुलाई से बढ़ी दरों के अनुसार टोल टैक्स देना होगा.
दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार या फिर चारों धाम की यात्रा के लिए अब बढ़ी दरों के अनुसार टोल भरना होगा. प्रतिवर्ष एनएचएआई की स्वीकृति के बाद टोल प्लाजा का शुल्क संशोधित होता है. वर्ष 2020 में कोरोना के कारण टोल टैक्स में किसी प्रकार की बढोत्तरी नहीं हुई थी, लेकिन इस बार एनएचएआई मुख्यालय से अनुमति के बाद टोल की दरों में बढ़ोत्तरी की गई है. एनएचएआई से हरी झंडी मिलते ही एक जुलाई से संशोधित दरें लागू कर दी जाएंगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड के लिए रची थी साजिश, ऐसे हुआ खुलासा
जुलाई से लागू होंगी दरें
नियमानुसार टैक्स में वृद्धि का आदेश आते ही एक जुलाई से बढ़ी दरों से टोल वसूली शुरू हो जाएगी. टोल कंपनी ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. सिवाया टोल प्लाजा पर प्रत्येक वर्ष एक जुलाई से नियमानुसार एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स में वृद्धि की जाती है. टोल टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव टोल कंपनी ने एनएचएआई को भेजा था. एनएचएआई द्वारा प्रस्ताव पर हरी झंडी दे दी गई है.
ये हैं वर्तमान टैक्स दरें
वाहन | सामान्य | लोकल | लोकल वाणिज्य |
कार, जीप, वैन | 85 | 20 | 40 |
हल्के वाणिज्य | 155 | --- | 75 |
ट्रक व बस | 310 | ---- | 155 |
मल्टीएक्सल | 500 | ---- | 250 |