ETV Bharat / state

सीएम योगी का दावा, प्रदेश में घट रही कोविड मरीजों की संख्या - सीएम योगी आदित्यनाथ मीटिंग अधिकारी कोरोना हालात नोएडा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना हालात का जायजा लेने मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा पहुंचे. मेरठ में उन्होंने पत्रकारों को संबोधित भी किया.

मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी
author img

By

Published : May 16, 2021, 4:43 PM IST

Updated : May 16, 2021, 7:21 PM IST

मेरठ/नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या घटी है. 4.5 करोड़ टेस्ट करके उत्तर प्रदेश, देश में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है. यह दावा सीएम ने रविवार को मेरठ दौरे के समय किया. गौरतलब है कि कोविड-19 के हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ का दौरा किया. मेरठ में सबसे पहले सीएम योगी का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा, फिर सर्किट हाउस से इंटीग्रेटेड सेंटर के लिए रवाना हुआ. कोरोना हालातों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में कोविड हेल्पलाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सीएम योगी के साथ रहे. इससे पहले सीएम योगी ने पुलिस लाइन के पुलिस कोविड अस्पताल का भी जायजा लिया. कोविड हेल्पलाइन सेंटर एवं कन्ट्रोल रूम में सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया.

योगी आदित्यनाथ का संबोधन

कमिश्नरी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ कमिश्नरी के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौजूद रहे. सीएम योगी अधिकारियों से न सिर्फ जिले में बढ़ते संक्रमण पर चर्चा की, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए.

एक्टिव मरीजों में आई कमी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में 38 हजार 55 कोविड मरीज आए थे. हमारे यहां सर्वाधिक एक्टिव मामले 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार पॉजिटिव मामले आए थे, जबकि आज 16 मई को 24 घंटे में 10600 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. एक्टिव मामले घटकर के अब 163000 पर आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 15 दिनों के अंदर 147000 से ज्यादा एक्टिव मामले कम हुए हैं. टेस्ट, टेस्टिंग एवं टेस्ट ट्वीट के मंत्र को अपना कर यह सफलता हासिल की है.

4.5 करोड़ टेस्ट करने का दावा
इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश, देश के अंदर सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग 4.5 करोड़ टेस्ट पूरे कर चुका है. टेस्टिंग प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में निरंतर चल रही है. उन्होंने बताया कि जब उत्तर प्रदेश में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आया था, उस वक्त हमारे पास टेस्टिंग सुविधा नहीं थी. जबकि आज उत्तर प्रदेश में ढाई से तीन लाख लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं.

L-2 और L-3 बेड की व्यवस्था
हमारे पास बेड नहीं थे. पहली लहर में L-1 सुविधा से लैस बेड की आवश्यकता थी. तब उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 लाख 16 हजार बेड की व्यवस्था की थी जबकि L-2 और L-3 के 23000 बेड प्रदेश भर में पहुंचाए थे. दूसरी लहर में L-1 सुविधा के बेड की आवश्यकता नहीं थी. ऐसे में L-2 और L-3 सुविधा से लैस बेड की जरूरत पड़ी तो सरकार ने हर जिले में 80 हजार L-2 और L-3 बेड लगवा दिए हैं.

दूसरी लहर में बढ़ी ऑक्सीजन की मांग
सीएम योगी ने कहा कि पहली लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं थी लेकिन दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग कई गुना बढ़ गई. लोगों को अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग करनी पड़ी. सीएम योगी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत सरकार के सहयोग से ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल चलाई गई. एयर फोर्स के जहाजों के माध्यम से ऑक्सीजन के खाली टैंकर भेजकर भरे हुए टैंकर ट्रेन से मंगवाए जाते थे. इस दौरान सरकार उत्तर प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति करने में सफल रही है.

मेरठ मंडल में लगाए जा रहे 35 प्लांट
भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन पर आत्मनिर्भरता की दृष्टि से मेरठ मंडल में 35 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है. इनमें से अकेले मेरठ जिले में 10 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. जिनसे आने वाले समय में यहां के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों, सीएचसी को ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर कर सकेंगे और बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

गांवों-देहात में बनाई गई निगरानी समितियां
सीएम योगी ने कहा कि अब गांवों में संक्रमण को लेकर आशंका बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में 2 मई से ही इसके बारे में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. जिसमें निगरानी समितियां स्क्रीनिंग का कार्य कर रही हैं. लक्षण मिलने पर हर संदिग्ध को मेडिकल किट उपलब्ध करा रही है. इसके बाद स्पेशल टीम गांवों में जाकर उनकी कोरोना जांच कर रही है. लक्षण के अनुसार ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड सेंटर में भर्ती किया जा रहा है. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 60 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां बनाई गई हैं. नगरीय क्षेत्रों में 12 हजार समितियां निगरानी बनाए हुए हैं. इस वक्त पोस्ट कोविड के मामले भी आने लगे हैं. कोरोना काल में ब्लैक फंगस के भी मरीज मिले हैं. जिसके लिए कल ही राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के लिए विशेष ग्रुप बनाया गया है. इसमें प्रदेश और देश के चिकित्सा विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.

किसान यूनियन का धरना
जिले में किसान यूनियन के कार्यकर्ता सीएम से मिलने की मांग को लेकर कमिश्नरी चौराहे पर धरना देकर बैठ गए. पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को उठवाया और हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

मुख्यमंत्री योगी का काफिला

मेरठ से पहले गौतमबुद्धनगर में बैठक
मेरठ से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर जिले में पहुंचकर कोरोना के हालात का जायजा लिया. वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं अब तक कई गांवों का जायजा ले चुका हूं. साथ ही उन्होंने कई और बड़ी बातें कहीं.

CM योगी आदित्यनाथ की बड़ी बातें

  • गांवों में संक्रमण रोकना हमारा लक्ष्य
  • निगरानी समिति लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध करवा रही है.
  • यूपी ने इंसेफलाइटिस के खिलाफ लंबी लड़ाई है
  • पोस्ट कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं
  • कल शाम राज्य सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है
  • ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार का आभार
  • गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए हैं
  • उम्मीद है दूसरी लहर पर पूरी तरह से काबू पाने में हम सफल होंगे

इसे भी पढ़ेंः सुबह मिले 5 हजार नए मरीज, राजधानी में धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. बड़ी संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है. आलम यह है कि श्मशान घाट में 24 घंटे चिताएं सुलग रही हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए सीएम योगी ने मेरठ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड मरीजों के लिए बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया हुआ है. सीएम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के दौरे पर निकले हुए हैं. रविवार को सीएम योगी ने मेरठ मंडल के तीन जनपदों का भ्रमण किया. ये जनपद गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ हैं.

मेरठ/नोएडा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की संख्या घटी है. 4.5 करोड़ टेस्ट करके उत्तर प्रदेश, देश में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है. यह दावा सीएम ने रविवार को मेरठ दौरे के समय किया. गौरतलब है कि कोविड-19 के हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ का दौरा किया. मेरठ में सबसे पहले सीएम योगी का काफिला सर्किट हाउस पहुंचा, फिर सर्किट हाउस से इंटीग्रेटेड सेंटर के लिए रवाना हुआ. कोरोना हालातों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में कोविड हेल्पलाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी सीएम योगी के साथ रहे. इससे पहले सीएम योगी ने पुलिस लाइन के पुलिस कोविड अस्पताल का भी जायजा लिया. कोविड हेल्पलाइन सेंटर एवं कन्ट्रोल रूम में सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया.

योगी आदित्यनाथ का संबोधन

कमिश्नरी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ कमिश्नरी के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौजूद रहे. सीएम योगी अधिकारियों से न सिर्फ जिले में बढ़ते संक्रमण पर चर्चा की, बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस अधिकारियों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए.

एक्टिव मरीजों में आई कमी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में 38 हजार 55 कोविड मरीज आए थे. हमारे यहां सर्वाधिक एक्टिव मामले 30 अप्रैल को 3 लाख 10 हजार पॉजिटिव मामले आए थे, जबकि आज 16 मई को 24 घंटे में 10600 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. एक्टिव मामले घटकर के अब 163000 पर आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 15 दिनों के अंदर 147000 से ज्यादा एक्टिव मामले कम हुए हैं. टेस्ट, टेस्टिंग एवं टेस्ट ट्वीट के मंत्र को अपना कर यह सफलता हासिल की है.

4.5 करोड़ टेस्ट करने का दावा
इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश, देश के अंदर सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग 4.5 करोड़ टेस्ट पूरे कर चुका है. टेस्टिंग प्रक्रिया उत्तर प्रदेश में निरंतर चल रही है. उन्होंने बताया कि जब उत्तर प्रदेश में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आया था, उस वक्त हमारे पास टेस्टिंग सुविधा नहीं थी. जबकि आज उत्तर प्रदेश में ढाई से तीन लाख लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं.

L-2 और L-3 बेड की व्यवस्था
हमारे पास बेड नहीं थे. पहली लहर में L-1 सुविधा से लैस बेड की आवश्यकता थी. तब उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 लाख 16 हजार बेड की व्यवस्था की थी जबकि L-2 और L-3 के 23000 बेड प्रदेश भर में पहुंचाए थे. दूसरी लहर में L-1 सुविधा के बेड की आवश्यकता नहीं थी. ऐसे में L-2 और L-3 सुविधा से लैस बेड की जरूरत पड़ी तो सरकार ने हर जिले में 80 हजार L-2 और L-3 बेड लगवा दिए हैं.

दूसरी लहर में बढ़ी ऑक्सीजन की मांग
सीएम योगी ने कहा कि पहली लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं थी लेकिन दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग कई गुना बढ़ गई. लोगों को अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन की मांग करनी पड़ी. सीएम योगी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत सरकार के सहयोग से ऑक्सीजन एक्सप्रेस रेल चलाई गई. एयर फोर्स के जहाजों के माध्यम से ऑक्सीजन के खाली टैंकर भेजकर भरे हुए टैंकर ट्रेन से मंगवाए जाते थे. इस दौरान सरकार उत्तर प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन आपूर्ति करने में सफल रही है.

मेरठ मंडल में लगाए जा रहे 35 प्लांट
भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन पर आत्मनिर्भरता की दृष्टि से मेरठ मंडल में 35 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया चल रही है. इनमें से अकेले मेरठ जिले में 10 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. जिनसे आने वाले समय में यहां के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों, सीएचसी को ऑक्सीजन को लेकर आत्मनिर्भर कर सकेंगे और बाहर से ऑक्सीजन मंगवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

गांवों-देहात में बनाई गई निगरानी समितियां
सीएम योगी ने कहा कि अब गांवों में संक्रमण को लेकर आशंका बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में 2 मई से ही इसके बारे में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. जिसमें निगरानी समितियां स्क्रीनिंग का कार्य कर रही हैं. लक्षण मिलने पर हर संदिग्ध को मेडिकल किट उपलब्ध करा रही है. इसके बाद स्पेशल टीम गांवों में जाकर उनकी कोरोना जांच कर रही है. लक्षण के अनुसार ऐसे मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड सेंटर में भर्ती किया जा रहा है. प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में 60 हजार से ज्यादा निगरानी समितियां बनाई गई हैं. नगरीय क्षेत्रों में 12 हजार समितियां निगरानी बनाए हुए हैं. इस वक्त पोस्ट कोविड के मामले भी आने लगे हैं. कोरोना काल में ब्लैक फंगस के भी मरीज मिले हैं. जिसके लिए कल ही राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस के लिए विशेष ग्रुप बनाया गया है. इसमें प्रदेश और देश के चिकित्सा विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.

किसान यूनियन का धरना
जिले में किसान यूनियन के कार्यकर्ता सीएम से मिलने की मांग को लेकर कमिश्नरी चौराहे पर धरना देकर बैठ गए. पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को उठवाया और हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

मुख्यमंत्री योगी का काफिला

मेरठ से पहले गौतमबुद्धनगर में बैठक
मेरठ से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्धनगर जिले में पहुंचकर कोरोना के हालात का जायजा लिया. वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक भी की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं अब तक कई गांवों का जायजा ले चुका हूं. साथ ही उन्होंने कई और बड़ी बातें कहीं.

CM योगी आदित्यनाथ की बड़ी बातें

  • गांवों में संक्रमण रोकना हमारा लक्ष्य
  • निगरानी समिति लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध करवा रही है.
  • यूपी ने इंसेफलाइटिस के खिलाफ लंबी लड़ाई है
  • पोस्ट कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं
  • कल शाम राज्य सरकार ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी की है
  • ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार का आभार
  • गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए हैं
  • उम्मीद है दूसरी लहर पर पूरी तरह से काबू पाने में हम सफल होंगे

इसे भी पढ़ेंः सुबह मिले 5 हजार नए मरीज, राजधानी में धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार

बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मरीज मिल रहे हैं. बड़ी संख्या में मरीजों की मौत भी हो रही है. आलम यह है कि श्मशान घाट में 24 घंटे चिताएं सुलग रही हैं. बिगड़ते हालातों को देखते हुए सीएम योगी ने मेरठ स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को कोविड मरीजों के लिए बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स तैनात किया हुआ है. सीएम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ मंडल के दौरे पर निकले हुए हैं. रविवार को सीएम योगी ने मेरठ मंडल के तीन जनपदों का भ्रमण किया. ये जनपद गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ हैं.

Last Updated : May 16, 2021, 7:21 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.