ETV Bharat / state

Meerut News: मेरठ में नहर किनारे मिला हैंड ग्रेनेड, पुलिस थाने लेकर आई - नहर किनारे मिला हैंड ग्रेनेड

मेरठ में नहर किनारे हैंड ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस बम सुरक्षित कब्जे में लेकर थाने ले आई.

नहर किनारे मिला हैंड ग्रेनेड
नहर किनारे मिला हैंड ग्रेनेड
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 11:04 PM IST

मेरठ: जनपद में शनिवार को नहर के पास हैंड ग्रेनेड बम मिलने से हड़कंप मच गया. दोपहर को नहर के पास गुजरते हुए एक युवक ने बम जैसी किसी चीज को पड़ा देखा. युवक ने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. नहर के पास किसी ने इलाके को उड़ाने के लिए बम लगा दिया, ऐसी अफवाह उड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित कब्जे में ले लिया.

नहर किनारे मिला हैंड ग्रेनेड

दरअसल, थाना परीक्षितगढ़ में शनिवार को अचानक बम से इलाके को उड़ाने की अफवाह फैल गई. एक युवक ने गंगनहर लोधीपुरा झाल के पास एक बम पड़ा देखा. युवक की सूचना पर नहर किनारे अन्य लोग पहुंचे. मौके पर लोगों ने देखा कि गंगनहर को इस समय सूखी हुई है. लेकिन, लोधीपुर के पास बने पुल के नीचे पत्थरों के पास हैंड ग्रेनेड एक पड़ा हुआ दिखाई दिया. बम देखकर लोगों में हड़कंप मच गया, फौरन 112 पर बम होने की सूचना दी.

मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड
मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड
इलाके में बम लगे होने की खबर मिलते ही पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंची तो पत्थरों के पास हैंड ग्रेनेड दिखा. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की हेल्प से सेफ्टी केच व पिन लगे बम को सुरक्षित तरीके से उठाकर रख लिया. हैंड ग्रेनेड पर एक नंबर पड़ा हुआ है,लेकिन जंग लगी होने के कारण नंबर साफ दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस ने बम (हैंड ग्रेनेड) को सुरक्षित कब्जे में लेकर थाने में रख लिया.
मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड
मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड

वही, इस मामले में सीओ रूपाली राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना परीक्षितगढ़ के लोधीपुरा झार में एक हैंडग्रेनेड होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुराना जंग लगा जिंदा ग्रेनेड मिला. पूरा प्रोसेस अपनाते हुए पुलिस ने सुरक्षित रखवा दिया. इसके स्त्रोत के बारे में अग्रिम जांच की जाएगी.

यह भी पढे़ं:Girl Fell In Manhole: सिपाही ने बच्ची को दी नई जिंदगी, ऐसे मैनहोल से बाहर निकाला

मेरठ: जनपद में शनिवार को नहर के पास हैंड ग्रेनेड बम मिलने से हड़कंप मच गया. दोपहर को नहर के पास गुजरते हुए एक युवक ने बम जैसी किसी चीज को पड़ा देखा. युवक ने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. नहर के पास किसी ने इलाके को उड़ाने के लिए बम लगा दिया, ऐसी अफवाह उड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित कब्जे में ले लिया.

नहर किनारे मिला हैंड ग्रेनेड

दरअसल, थाना परीक्षितगढ़ में शनिवार को अचानक बम से इलाके को उड़ाने की अफवाह फैल गई. एक युवक ने गंगनहर लोधीपुरा झाल के पास एक बम पड़ा देखा. युवक की सूचना पर नहर किनारे अन्य लोग पहुंचे. मौके पर लोगों ने देखा कि गंगनहर को इस समय सूखी हुई है. लेकिन, लोधीपुर के पास बने पुल के नीचे पत्थरों के पास हैंड ग्रेनेड एक पड़ा हुआ दिखाई दिया. बम देखकर लोगों में हड़कंप मच गया, फौरन 112 पर बम होने की सूचना दी.

मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड
मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड
इलाके में बम लगे होने की खबर मिलते ही पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंची तो पत्थरों के पास हैंड ग्रेनेड दिखा. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की हेल्प से सेफ्टी केच व पिन लगे बम को सुरक्षित तरीके से उठाकर रख लिया. हैंड ग्रेनेड पर एक नंबर पड़ा हुआ है,लेकिन जंग लगी होने के कारण नंबर साफ दिखाई नहीं दे रहा है. पुलिस ने बम (हैंड ग्रेनेड) को सुरक्षित कब्जे में लेकर थाने में रख लिया.
मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड
मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड

वही, इस मामले में सीओ रूपाली राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना परीक्षितगढ़ के लोधीपुरा झार में एक हैंडग्रेनेड होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुराना जंग लगा जिंदा ग्रेनेड मिला. पूरा प्रोसेस अपनाते हुए पुलिस ने सुरक्षित रखवा दिया. इसके स्त्रोत के बारे में अग्रिम जांच की जाएगी.

यह भी पढे़ं:Girl Fell In Manhole: सिपाही ने बच्ची को दी नई जिंदगी, ऐसे मैनहोल से बाहर निकाला

Last Updated : Feb 11, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.