मेरठ: जनपद में शनिवार को नहर के पास हैंड ग्रेनेड बम मिलने से हड़कंप मच गया. दोपहर को नहर के पास गुजरते हुए एक युवक ने बम जैसी किसी चीज को पड़ा देखा. युवक ने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. नहर के पास किसी ने इलाके को उड़ाने के लिए बम लगा दिया, ऐसी अफवाह उड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित कब्जे में ले लिया.
दरअसल, थाना परीक्षितगढ़ में शनिवार को अचानक बम से इलाके को उड़ाने की अफवाह फैल गई. एक युवक ने गंगनहर लोधीपुरा झाल के पास एक बम पड़ा देखा. युवक की सूचना पर नहर किनारे अन्य लोग पहुंचे. मौके पर लोगों ने देखा कि गंगनहर को इस समय सूखी हुई है. लेकिन, लोधीपुर के पास बने पुल के नीचे पत्थरों के पास हैंड ग्रेनेड एक पड़ा हुआ दिखाई दिया. बम देखकर लोगों में हड़कंप मच गया, फौरन 112 पर बम होने की सूचना दी.
वही, इस मामले में सीओ रूपाली राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज थाना परीक्षितगढ़ के लोधीपुरा झार में एक हैंडग्रेनेड होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुराना जंग लगा जिंदा ग्रेनेड मिला. पूरा प्रोसेस अपनाते हुए पुलिस ने सुरक्षित रखवा दिया. इसके स्त्रोत के बारे में अग्रिम जांच की जाएगी.
यह भी पढे़ं:Girl Fell In Manhole: सिपाही ने बच्ची को दी नई जिंदगी, ऐसे मैनहोल से बाहर निकाला