मेरठ : अभी तक आपने फिल्मों में देखा होगा कि कैसे फर्जी सीबीआई अफसर बनकर रेड डाली जाती है और टीम लूट के बाद फरार हो जाती है, लेकिन मेरठ में ठीक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां सीबीआई की एक नकली टीम भावनपुर इलाके में छापा मारने पहुंच गई. हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते नकली टीम का भेद खुल गया. ग्रामीणों ने फर्जी सीबीआई अफसरों की खातिरदारी कर इन्हें पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव में के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि जुलाई 2023 में उसके घर पर सीबीआई की टीम ने छापा मारा था. जब वह अपने घर पहुंचा तो तथाकथित सीबीआई टीम के अधिकारी परिवार के लोगों को बहुत डरा चुके थे. इसके बाद फर्जी सीबीआई टीम ने उसे मुकदमे और आजीवन कारावास का डर दिखाकर एक लाख रुपये मांगे. हालांकि सौदा 80 हजार में पट गया.
दीपक के मुताबिक फर्जी सीबीआई टीम की हरकतें यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने दीपक को दो दिन पहले फिर फोन किाय और जेल भेजने की धमकी देकर 30 हजार की डिमांड की. गुरुवार को सीबीआई के अफसर बनकर तीन युवक फिर से वसूली करने पहुंच गए. इस बार दीपक ने समझदारी दिखाई. ग्रामीणों के साथ तीनों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम गुलफाम, प्रदीप और विजेंद्र गौतम बताए. ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है. चर्चा है कि फर्जी सीबीआई अफसर बनकर आरोपियों ने कई लोगों को चपत लगाई है.