ETV Bharat / state

मेरठ: नौचंदी मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष की गुंडई, दुकानदारों से की मारपीट - mla sangeet som

जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने नौचंदी मेले में झूला कर्मचारियों से मारपीट किया. खुद जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह झूला रोकते नजर आए. मेले की लाईट काटकर वहां ठेकेदारों के साथ मारपीट की गई. इसके बाद सभी ठेकेदार सुरक्षा की गुहार लिए विधायक संगीत सोम के आवास पर पहुंचे और अपनी जान का खतरा भी जताया.

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगा गुंडई का आरोप.
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:35 AM IST

मेरठ: सुरक्षा का दम भरने वाली भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही उसके दावों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐतिहासिक नौचंदी मेला में मेरठ के जिलाध्यक्ष के गुंडों ने दुकानदारों, बिजली ठेकेदारों और झूला ठेकेदारों से अवैध वसूली की. पैसे न मिलने पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जबरदस्ती झूला बंद करा दिया.

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगा गुंडई का आरोप.

क्या है मामला

  • मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह पर झूला ठेकेदार और बिजली ठेकेदारों ने वसूली का आरोप लगाया है.
  • ठेकेदार ने बताया कि उनका ठेका डेढ़ लाख में तय हुआ था, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष उनसे और 50 लाख की मांग कर रहे हैं.
  • पैसा देने से मना करने पर जबरदस्ती मेला नौचंदी की बिजली काट दी गई और आरोप बिजली ठेकेदार पर लगाया गया.
  • झूला ठेकेदार ने कहा कि उसने पैसा देने से मना किया तो जिला पंचायत अध्यक्ष के गुंडे मारपीट करने लगे और जबरदस्ती झूला बंद करवाने लगे.
  • सभी ठेकेदार सरधना विधायक संगीत सोम के आवास पर गए, जहां उन्होंने कुलविंदर सिंह से अपनी जान का खतरा बताया.

मेरठ: सुरक्षा का दम भरने वाली भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही उसके दावों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐतिहासिक नौचंदी मेला में मेरठ के जिलाध्यक्ष के गुंडों ने दुकानदारों, बिजली ठेकेदारों और झूला ठेकेदारों से अवैध वसूली की. पैसे न मिलने पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जबरदस्ती झूला बंद करा दिया.

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगा गुंडई का आरोप.

क्या है मामला

  • मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह पर झूला ठेकेदार और बिजली ठेकेदारों ने वसूली का आरोप लगाया है.
  • ठेकेदार ने बताया कि उनका ठेका डेढ़ लाख में तय हुआ था, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष उनसे और 50 लाख की मांग कर रहे हैं.
  • पैसा देने से मना करने पर जबरदस्ती मेला नौचंदी की बिजली काट दी गई और आरोप बिजली ठेकेदार पर लगाया गया.
  • झूला ठेकेदार ने कहा कि उसने पैसा देने से मना किया तो जिला पंचायत अध्यक्ष के गुंडे मारपीट करने लगे और जबरदस्ती झूला बंद करवाने लगे.
  • सभी ठेकेदार सरधना विधायक संगीत सोम के आवास पर गए, जहां उन्होंने कुलविंदर सिंह से अपनी जान का खतरा बताया.
Intro:सुरक्षा का दम भरने वाली भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही उसके दावों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं मेला नौचंदी में दुकानदारों बिजली ठेकेदारों और झूला ठेकेदारों से अवैध वसूली करते दिखाई दे रहे हैं ना देने पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के गुंडे दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते और जबरदस्ती झूले बंद करते हुए नजर आ रहे हैंBody:
एंकर, सुरक्षा का दम भरने वाली भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही उसके दावों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं मेला नौचंदी में दुकानदारों बिजली ठेकेदारों और झूला ठेकेदारों से अवैध वसूली करते दिखाई दे रहे हैं ना देने पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के गुंडे दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते और जबरदस्ती झूले बंद करते हुए नजर आ रहे हैं

आपको बता दें मेरठ का ऐतिहासिक नौचंदी मेला एशिया में नहीं विश्व में भी प्रसिद्ध है दूर दूर से मेला देखने वाले दर्शकों को गंगा जमुनी तहजीब बहुत लुभाती है लेकिन सियासत से जुड़े लोग इस मेले की आबोहवा को खराब करने पर तुले हैं ताजा मामला मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह से जुड़ा है जिन पर झूला ठेकेदार और बिजली ठेकेदारों ने 50 लाख रुपए वसूली का आरोप लगाया है ठेकेदार ने बताया कि उनका ठेका 1500000 में तय हुआ था लेकिन झूले चलने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके कार्यकर्ता जबरदस्ती 50 लाख रुपए की और मांग कर रहे हैं जिसको देने के लिए बिजली ठेकेदार और झूले ठेकेदारों ने मना कर दिया नहीं देने पर जबरदस्ती मेला नौचंदी की बिजली काट दी गई और आरोप बिजली ठेकेदार पर लगाया गया , झूला ठेकेदार का कहना है उसने भी पैसा देने के लिए मना किया तो झूले पर कर्मचारियों को जिला पंचायत अध्यक्ष के गुंडे मारते नजर आ रहे हैं और जबरदस्ती झूले को बंद करवाते नजर आ रहै है जबकि मेला नौचंदी शुरू होने से पहले ही सभी तरह के ठेकेदारों ने ठेके के पैसे जिला पंचायत को दे दिए थे लेकिन फिर भी जबरदस्ती वसूली जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गे करते नजर आ रहे हैं
आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते हैं किस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गे झूला कर्मचारी को पीटते नजर आ रहे हैं और खुद जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह झूला रोकते नजर आ रहे है गुलाबी टी-शर्ट पहने कुलविंदर सिंह देखे कैसे जबरदस्ती झूला रोक रहे हैं और यह भी परवाह नहीं कर रहे हैं कि झूले में बैठे लोग के साथ कोई अनहोनी ना हो जाए जिस समय मेला नौचंदी की लाइट काटी गई उस समय मेले के अंदर हजारों की संख्या में लोग मेला देखने आए थे मेले की लाइट काट दी गई लाइट कटते ही मेले में चीख-पुकार मच गई भाजपा सरकार जहां एक तरफ महिला सुरक्षा का दावा करती है वहीं मेले में हजारों महिलाओं के साथ अंधेरे में छेड़खानी जैसी घटनाएं हुई अगर पुलिस प्रशासन तत्परता नहीं दिखाता और मेले की लाइट सुचारू नहीं कराता तो शायद मेले में बड़ी अनहोनी घटना हो जाती बिजली ठेकेदार और झूले ठेकेदार अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने सरधना विधायक संगीत सोम के आवास पर गए जहां पर उन्होंने विधायक से अपनी जान का कुलविंदर सिंह से खतरा बताया है

बाईट , शुभम ठेकेदार
बाईट,शुभम की माँ
बाईट , मेला नौचंदी में आये दुकानदार।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.