मेरठः जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां 13 साल की लड़की का पहले तो फर्जी निकाहनामा तैयार करवाया गया. अब जब लड़की के बालिग होने पर उसकी शादी कहीं और कर दी गई तो आरोपियों ने निकाहनामा उसके ससुराल भेजकर युवती की शादी तुड़वा दी. युवती का आरोप है कि उसके साथ जबरन रेप का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले में 2 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मामला मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र का है. पांच साल पहले लड़की की उम्र 13 साल थी. लड़की का आरोप है की पांच साल पहले मेरा रिश्ते के मौसा हैदर अली और इस्लामुद्दीन बहला फुसलाकर कचहरी ले गए थे. जहां आरोपियों ने मुझसे एक कोरे कागज पर साइन भी कराए. आरोपियों ने फर्जी तरह से निकाहनाम तैयार कराया था.
वहीं युवती के 18 साल होने पर परिजनों ने मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी युवक से उसकी शादी तय कर दी. सितंबर में शादी होनी थी, लेकिन आरोपी मौसा हैदर और इस्लामुद्दीन ने युवती के ससुराल में निकाहनामा भेज दिया. साथ ही यह भी बताया कि युवती की शादी पांच साल पहले हो चुकी है. इसके बाद ससुराल वालों ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म, 7 पर रेप का मुकदमा दर्ज, आरोपियों का होगा DNA टेस्ट
पुलिस ने बताया कि लड़की ने यह भी बताया की 5 साल पहले उसे नहीं पता था कि उसका निकाह भी हुआ था. युवती को निकाह के बारे में कुछ भी नहीं पता था. लड़की ने पुलिस के सामने आरोपी को अपना खालू बताया है. लड़की ने छेड़छाड़ और रेप के प्रयास की बात पुलिस को बताई है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 5 साल पहले लड़की जब 13 साल की थी तो आरोपियों ने फर्जी तरीके से निकाहनामा तैयार करवाया था. लड़की ने अपने रिश्तेदार हैदर अली और इस्लामुद्दीन के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर लिसाड़ी गेट थाना में धारा 363, 354, 420 लैंगिक अपराध के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में फर्जी निकाहनामा की बात सामने आई है. आगे की जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.